11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में ‘आत्मघाती विस्फोटों” में दो संदिग्ध आतंकियों की मौत

ढाका : पश्चिमी बांग्लादेश में सुरक्षा बलों की छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध आतंकवादियों ने रविवार को ‘‘आत्मघाती विस्फोट’ कर खुद को उड़ा लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नियो-जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (नियो-जेएमबी) के ठिकाने पर हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. यह (अभियान) अब भी जारी है.’ डेली स्टार ने मोहेशपुर पुलिस […]

ढाका : पश्चिमी बांग्लादेश में सुरक्षा बलों की छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध आतंकवादियों ने रविवार को ‘‘आत्मघाती विस्फोट’ कर खुद को उड़ा लिया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नियो-जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (नियो-जेएमबी) के ठिकाने पर हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. यह (अभियान) अब भी जारी है.’ डेली स्टार ने मोहेशपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अहमद कबीर के हवाले से बताया कि झिनैदाह जिले के पास बजरापुर इलाके में एक-एक मंजिला इमारत में पुलिस के घुसने पर एक आतंकी ने अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर लिया.

उन्होंने कहा कि दूसरे आतंकी की इमारत में हुए एक-दूसरे आत्मघाती विस्फोट में मौत हो गयी. पहले आतंकी की पहचान तुहून के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि बाकी आतंकियों के सफाये के लिए ‘‘निर्णायक हमला’ शुरू करने के लिए घटनास्थल पर विशेष बम निरोधक दस्ते के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें