वाशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि मौजूदा बातचीत के दौरान उसके उस विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने की बहुत संभावना है जो पिछले दशक भर से अमेरिकी सुरक्षा के लिए चुनौती बना हुआ है.
ओबामा ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘नए प्रतिबंध कोनून की अभी कोई जरुरत नहीं है.’’ओबामा ने कहा कि ईरान ऐसी पहल करने पर सहमत हो गया कि जिससे अनय देशों को यह तय करने में मदद मिलेगी कि वह परमाणु सामग्री से शस्त्र बनाने की कोशिश कर रहा या नहीं। उन्होंने कहा कि यदि ईरान सहमति का उल्लंघन करता है कि तो वह इससे कड़े प्रतिबंध का समर्थन करेंगे.
ओबामा ने कहा ‘‘ईरान से जुड़ी समस्या के समाधान की एक संभावना है जो पिछले दशक भर से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती बना हुआ है.’’ उन्होंने अमेरिकी संसद से अपील की कि ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध न लगाए जाएं और मौजूदा कूटनीतिक वार्ता को एक मौका दिया जाए.