सैन फ्रांसिस्कों : अमरीका के सैन फ्रांसिस्को में बेशर्मी की हद तब पार हो गई जब दूल्हा और दुल्हन ने अपने कपड़े उतारकर शादी की. खबर है कि शहर के सिटी हॉल में के पास यह जोड़ा एक गली में शादी कर रहा था और उन्होंने शादी की रस्म से पहले अपने कपड़े उतार दिए.
दोनों को ऎसे शादी करते देख उन्हें देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई. शादी यूनिवर्सल लाइफ चर्च के ऎक्टिविस्ट जॉर्ज डेविस ने कराई. उन्होंने पवित्र किताब से तुरंत कुछ शब्द पढ़कर इसे संपन्न कराया. लेकिन शादी के ठीक बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिती को संभाला. नंगे दूल्हा और दुल्हन के शरीर को कपड़े से ढका. पुलिस दोनों को गिरफ्तार करके अलग अलग गाडियों में पुलिस स्टेशन ले गई.
दरअसल दुल्हा और दुल्हन दोनों सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने शादी करने यह तरीका सेन फ्रांसिस्कों में पब्लिक न्यूडिटी पर लगी रोक के विरोध में अपनाया है. दुल्हन बनी लड़की का कहना है कि उसने पब्लिक न्यूडिटी पर लगी रोक के विरोध के लिए उसने शादी करने का ऎसे तरीका चुना है.
मुझे पता है कि सेन फ्रांसिस्को के लोग मेरे साथ हैं. उनकी भावनाएं हमारे साथ जुड़ी हुई हैं. वहां पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध करने की बजाए दुल्हा और दुल्हन के पक्ष में बोला. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कि किया एक गजब हरकत थी. उनकी इस तरीके से किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंची है?सेन फ्रांसिस्को में साल 2012 में गली, सड़क, फुटपाथ, पारागमन स्टेशन और वाहनों में सार्वजनिक तौर पर नंगे होने पर रोक लगा दी थी.