नई दिल्ली : मई माह में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को, अपने भतीजे पर 90 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगने के बाद इस्तीफा देना पड़ा और कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कोयला घोटाले की जांच में कथित हस्तक्षेप के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया. इसी माह कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 7 साल के अंतराल के बाद जीत दर्ज की और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व पंक्ति का सफाया हो गया.
मई माह के देश के मुख्य घटनाक्रम इस प्रकार हैं :
जम्मू (1 मई )उत्तर भारत में भूकंप का मामूली झटका.
बिखीविंड ( पंजाब ) 2 मई: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत के बाद उनका शव भारत लाया गया और पोस्ट मार्टम के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
जम्मू ( 3 मई ) जम्मू कश्मीर की कोट बलवाल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय कैदियों के हमले में गंभीर रुप से घायल.
नई दिल्ली ( 4 मई ) रेलवे :कर्मचारी: बोर्ड के सदस्य महेश कुमार निलंबित. उन पर रेल मंत्री पी के बंसल के भतीजे को 90 लाख रुपये की रिश्वत देने का आरोप.
नई दिल्ली ( 5 मई ) सिख संगठनों ने 1984 के एक दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को बरी करने पर कड़ा विरोध जताया.
बेंगलूर ( 8 मई ) कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 7 साल के अंतराल के बाद जीत दर्ज की और अपने पुराने दक्षिणी गढ़ से भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया.
चंडीगढ़ ( 9 मई ) जम्मू जेल में साथी कैदी के साथ हाथापाई में गंभीर रुप से घायल पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजे की मौत. उसका शव पीआईए के विशेष विमान से पाकिस्तान भेजा गया.
नई दिल्ली ( 10 मई ) रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार का इस्तीफा.
रिहाई का इंतजार कर रहे सरबजीत ने पाकिस्तान में ही दम तोड़ा
नई दिल्ली : साल 2013 के इस पांचवें महीने में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की लाहौर के अस्पताल में मौत तथा लद्दाख की देपसांग घाटी से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की समय सीमा बताने से चीन के इंकार के बाद क्रमश: भारत पाक तथा भारत चीन के रिश्तों में तनाव आया वहीं नवाज शरीफ की पीएमएल..एन ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 272 सीधे निर्वाचन वाली सीटों में से 124 सीटें जीत ली.
रायपुर ( 25 मई ) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर माओवादियों के हमले में वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा सहित 17 लोग मारे गए और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी सी शुक्ला सहित 19 अन्य घायल हो गए.
कोलकाता ( 26 मई ) मुंबई इंडियन ने आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रन से हरा कर पहली बार ट्रॉफी जीती जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल से सन्यास का ऐलान किया.
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके पुत्र दिनेश और आठ अन्य लोगों के गोलियों से बिंधे शव बस्तर में मिले. एक दिन पहले हुए हमले के बाद माओवादी इन लोगों को बंधक बना कर ले गए थे.
जम्मू ( 27 मई ) एक सप्ताह में नियंत्रण रेखा पर दूसरी बार पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन किया.
कालपेटा हैदराबाद ( 28 मई ) केरल की एक अदालत ने एमवेज इंडिया के अध्यक्ष विलियम एस पिंकनी तथा कंपनी के दो निदेशकों को सशर्त जमानत दी. आंध्रप्रदेश पुलिस ने लोगों को कंपनी के ‘अवैध कारोबार’ से न जुड़ने की सलाह दी.
वयोवृद्ध वकील राम जेठमलानी भाजपा से निष्कासित.
नई दिल्ली ( 29 मई ) भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण :ट्राई: के कड़े रुख के मद्देनजर प्रसारकों ने एक अक्तूबर से चैनलों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए समय कम करने का फैसला किया.
कोलकाता ( 30 मई ) फिल्म निर्देशक रितुपर्णो घोष का निधन.
मुंबई ( 31 मई ) बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को झटका देते हुए बोर्ड के शीर्ष दो अधिकारियों सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिरके का इस्तीफा. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीनिवासन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ा.
मप्र : यौन शोषण मामले में फंसे तत्कालीन वित्त मंत्री, विदेशी महिला से हुआ बलात्कार
भोपाल, 19 दिसंबर: मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के तत्कालीन वित्त मंत्री राघवजी के इस वर्ष जुलाई माह में अपने नौकर के यौन शोषण मामले में फंसने की खबर, रतनगढ़ के मंदिर में भगदड़ और झांसी के निकट स्थित ओरछा से राजा राम मंदिर एवं ऐतिहासिक किले का भ्रमण कर निकली एक विदेशी महिला के साथ हुई बलात्कार और लूटपाट की घटना इस साल चर्चा में रही.
तत्कालीन वित्त मंत्री राघवजी के नौकर ने इस वर्ष 5 जुलाई को भोपाल के हबीबगंज पुलिस थाना पहुंचकर उनके खिलाफ आप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने 7 जुलाई को राघवजी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और 9 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पद से इस्तीफा दे चुके राघवजी को 7 जुलाई को ही भाजपा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया. उन्हें 14 अगस्त को 36 दिन बाद दालत से जमानत मिल गई लेकिन राज्य की विधानसभा में लगातार 10 बार अपनी सरकार का बजट पेश करने का कीर्तिमान बना चुके वयोवृद्ध राजनेता का राजनीतिक करियर दांव पर लग गया. हालांकि उनके समर्थक एवं परिवारजन इस मामले में उन्हें फंसाने की साजिश का दावा करते रहे.
यही कारण रहा कि इस साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राघवजी की पुत्री एवं विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति शाह को टिकट देने के बजाए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुदनी :रायसेन: के अलावा विदिशा से भी चुनाव लड़ाया. चौहान दोनों ही सीटों पर जीत गए.
दतिया जिले के रतनगढ़ में देवी के मंदिर में नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन 13 अक्तूबर को सिंध नदी के पुल पर मची भगदड़ से 115 श्रद्धालु मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए. इस घटना की सरकार ने न्यायिक जांच की घोषणा जरुर की, लेकिन धार्मिक मेलों में प्रशासनिक एवं पुलिस की व्यवस्था को लेकर सवाल उठ खड़े हुए और विपक्षी दलों ने सरकार पर पहले की ऐसी दुर्घटनाओं से सबक नहीं लेने का आरोप लगाया.
झांसी के निकट स्थित ओरछा से राजा राम मंदिर एवं ऐतिहासिक किले का भ्रमण कर दतिया–सेवढ़ा मार्ग पर सायकल से अपने पति के साथ आगरा जा रही विदेशी महिला पर्यटक से गत 15 मार्च को सामूहिक बलात्कार किया गया. सेवढ़ा मार्ग पर रात होने की वजह से यह विदेशी जोड़ा कैम्प लगाकर रात्रि विश्रम के लिए रुका था, तभी छह हथियारबंद आरोपियों ने विदेशी पुरुष पर्यटक को बंधक बनाकर उसकी पत्नी से बलात्कार किया.
इस मामले में पुलिस ने गत 17 मार्च को ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दम्पति का लैपटाप और मोबाइल बरामद किया. बाद में छठवां आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया और 20 जुलाई को फास्ट ट्रैक अदालत में सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते :एटीएस: ने सिवनी में इस वर्ष 22 मार्च को प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया :सिमी: के लिए काम करने वाले दो व्यक्तियों को उनके 3 साथियों सहित को सिवनी जिला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया. उनके पास से 125 देशी बम, पिस्तौल, देशी कट्टे आदि घातक हथियार जब्त किए गए.
उधर, यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में न्यायिक हिरासत काट रहे प्रवचनकर्ता आसाराम के साथ प्रदेश के विदिशा में प्रवचन के दौरान एक समर्थक को लात मारने का विवाद भी जुड़ा हुआ है. गत 4 फरवरी को विदिशा में प्रवचन देने आए आसाराम के एक समर्थक अमान सिंह :65: ने उनका पैर पकड़कर आशीर्वाद चाहा, तो आसाराम ने उसे कथित तौर पर लात मार दी.
इस वर्ष भी बसंत पंचमी 15 फरवरी शुक्रवार को होने की वजह से धार स्थित भोजशाला में वाग्देवी की पूजा करने और मुस्लिम समुदाय द्वारा जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस भी छोड़ी गई.
विदिशा जिले के गुलाबगंज रेलवे स्टेशन पर इस वर्ष 26 फरवरी को रेलवे पटरी पार कर रहे दो बच्चों की संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आकर हुई मौत से गुस्साए लोगों ने स्टेशन को आग के हवाले कर दिया, जिसमें एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई.
रीवा के निकट जिउला गांव में गत 4 फरवरी को प्रदेश के तत्कालीन उर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मौसेरे भाई महेन्द्र शुक्ल की निर्माणाधीन राईस मिल की एक दीवार गिरने से हुई दुर्घटना में वहां काम कर रहे 9 मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई और 12 घायल हो गए.
भोपाल में गत 4 फरवरी को गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के सरकारी बंगले के निकट एक नाले से 8 वर्षीय बालिका का क्षतविक्षत शव मिला. इस मामले में बलात्कार और हत्या के दोषी नंदकिशोर तमोली :50: को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई.
गृह मंत्री गुप्ता के सरकारी निवास के निकट ही 9 सितंबर को एक महिला बैंक से 1.20 लाख रुपये निकालकर अपने दोपहिया वाहन से लौट रही थी कि मोटरसाइकिल पर आए दो व्यक्तियों ने उसे लूट लिया. भोपाल में ही राजभवन के निकट स्थित टाइटन घड़ी के शोरुम से गत 10 फरवरी को चोरों ने लगभग 50 लाख रुपये की घड़ियों पर हाथ साफ कर लिया. हालांकि चोरों को बाद में पकड़ लिया गया.
बालाघाट में 23 जनवरी को सम्पत्ति विवाद के एक प्रकरण में तहसीलदार द्वारा निर्णय नहीं देने पर उन्हें जातिगत आधार पर गालियां देने तथा फाइलें फाड़ने के आरोप में पुलिस ने परसवाड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर लिया.
सिवनी में गत 7 फरवरी को एक विक्षिप्त युवक के अंगभंग मामले में बढ़े विवाद और एक धार्मिक स्थल पर मांस फेंके जाने पर तनाव एवं हिंसक वारदातों के बाद धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के बाद शहर में कफ्यरू लगाया गया. इंदौर में भी 19 अगस्त को चंदन नगर इलाके में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद कफ्यरू लगा.
उज्जैन नगर निगम में विपक्ष के नेता वकील प्रेमकुमार यादव उर्फ गप्पू भैय्या को दो जुलाई को उस समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकट से गोली मार दी, जब वह निगम कार्यालय से निकलकर घर जाने की तैयारी में अपना दो पहिया वाहन ‘स्टार्ट’ कर रहे थे.
भोपाल में 7 अगस्त को फार्मेसी द्वितीय वर्ष की एक छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर अपने घर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने उसके सुसाइड नोट के आधार पर स्थानीय आरकेडीएफ महाविद्यालय के एक प्रोफेसर सहित 4 छात्रओं को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया.
धार जिले के धामनौद थाना क्षेत्र के बलवारी पंचायत के खोकरिया गांव में 15 अक्तूबर की रात ग्रामीणों ने कथित प्रेम प्रसंग के चलते पंचायत के फरमान पर एक युवक और महिला को गरबा पंडाल के बीच खंभे से बांध दिया, उन्हें पीटा, निर्वस्त्र किया एवं उनके आसपास गोल घेरा बनाकर लगभग डेढ़ घंटे तक नाचते रहे. पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान(डीआरडीई )में वर्ष 2010-11 के दौरान प्रोजेक्ट कार्य के लिए आई एक छात्र पर एक वैज्ञानिक ने कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला और उसे शादी के बाद भी परेशान करता रहा. पुलिस के प्रकरण कायम करने पर 5 दिसंबर को वैज्ञानिक ने थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.