इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय के एक डॉक्टर को मुसलमानों की तरह आचरण करने के आरोप में ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. 72 वर्षीय इस ब्रिटिश-पाकिस्तानी डॉक्टर की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गयी है.
डॉक्टर मसूद अहमद के मरीजों ने ही उनकी शिकायत की. डॉक्टर पर अहमदी मूल्यों की शिक्षा देने और अपमानजनक कथनों वाली किताब बांटने के भी आरोप लगे हैं. उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब मरीज बनकर गये दो लोगों ने उन्हें कुरान पढते हुए देखा और उसकी मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर ली.