मेलबर्न : आइआइटी दिल्ली के 22 वर्षीय छात्र ने डिजिटल पोस्टकार्ड बनाने की वैश्विक ऑनलाइन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस प्रतियोगिता में अपने बनाये पोस्टकार्ड के जरिये बताना था कि ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई उनके भविष्य के सपनों का एहसास दिलाने में कैसे मदद कर सकती है. हरियाणा के एक छोटे से गांव के निवासी उत्तम कुमार को ‘विन योर फ्यूचर अनलिमिटेड’ प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है.
सात सप्ताह तक चली यह प्रतियोगिता एक अक्तूबर से हुई थी, जिसमें दुनिया भर के 190 देशों से करीब 37,000 प्रविष्ठियां आयी थीं. उत्तम को इस प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के रूप में ऑस्ट्रेलिया में एक वर्ष की पढ़ाई का पूरा खर्च दिया जाएगा, जिसमें विमान किराया, आवास का खर्च और वजीफे के अलावा इंटर्नशिप का मौका भी शामिल है.