14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इक्वाडोर में जेल तोड़कर 55 कैदी भाग निकले

क्विटो : इक्वाडोर में क्षमता से अधिक कैदियों वाली एक जेल से 55 कैदी भाग निकले लेकिन इनमें से 20 को पकड़ लिया गया.गृहमंत्री जोस सेरानो ने कल जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी पर ‘उपेक्षा’ का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल तोड़े जाने की यह घटना सुरक्षाकर्मियों की ‘संलिप्तता’ की ओर इशारा करती है. […]

क्विटो : इक्वाडोर में क्षमता से अधिक कैदियों वाली एक जेल से 55 कैदी भाग निकले लेकिन इनमें से 20 को पकड़ लिया गया.गृहमंत्री जोस सेरानो ने कल जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी पर ‘उपेक्षा’ का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल तोड़े जाने की यह घटना सुरक्षाकर्मियों की ‘संलिप्तता’ की ओर इशारा करती है.

सेरानो ने कहा कि जेल के निदेशक और कुछ अन्य अधिकारियों को ‘उनकी ड्यूटी से हटा’ दिया गया है. इस जेल में 300 कैदियों की क्षमता है लेकिन इसमें वास्तव में इसमें लगभग 1500 कैदी हैं.

सेरानो ने कहा कि फरार कैदियों में एक ऐसा कैदी भी है, जिसे 25 साल की कैद हुई थी और जिसे एक अन्य जेल में होना चाहिए था। यह कैदी संभवत: इसलिए इस बंदीगृह में आया था ताकि वह आसानी से भाग सके. मंत्री ने कहा कि इस घटना के समय 24 में से जिन 9 सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात होना चाहिए था वे अपनी शिफ्ट में नहीं थे। उनकी जांच की जा रही है.

सेरानो ने कहा कि फरार होने की यह घटना जेल में ‘अव्यवस्था’ फैलाने के लिए और पड़ोसी जेलों से कैदियों को फरार कराने के लिए थी और अधिकारी ऐसा होने से रोक सकते थे. इक्वाडोर की 1.5 करोड़ की जनसंख्या में से लगभग 18 हजार लोग जेलों में बंद हैं. एक चौथाई कैदी नशीले पदार्थों से जुड़े अपराधों के चलते जेल में बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें