वाशिंगटन : अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने एक राज्य से दूसरे राज्य तक धुंध छाए रहने तथा इसके विस्तार को घटाने के मकसद से पर्यावरणीय नियमों पर दी जाने वाली दलीलें सुनी.
कुछ उद्योग समूहों और 14 राज्यों की अपील के बाद वाशिंगटन की एक अपीली अदालत ने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के ‘अच्छे पड़ोसी’ यानी ‘गुड नेबर’ विनियमों पर इस आधार पर रोक लगा दी कि यह एजेंसी के अधिकार क्षेत्र के बाहर है. हालांकि, नौ राज्यों और छह शहरों ने शीर्ष अदालत से अपीली अदालत के फैसले को पलटने की मांग करते हुए नियमों को फिर से लागू किये जाने की मांग की है.
मुद्दा सल्फर डायऑक्साइड और अन्य ग्रीन हाउस गैसों के उत्सजर्न पर नियंत्रण के प्रावधान का है. कभी कभी इस धुंध का विस्तार राज्य की सीमा के बाहर हो जाता है. राज्यों की सीमा से परे यह धुंध फैल जाती है जिससे स्वच्छ हवा मानकों का उल्लंघन होता है. सरकार का दावा है कि अमेरिका में प्रति 20 मौत में से एक मौत और अस्थमा के हजारों मामले के लिए यह प्रदूषण जिम्मेदार है.