13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका की ओर से दूसरे देशों की जासूसी की कनाडा ने : रिपोर्ट

मॉंट्रियल : एक गोपनीय दस्तावेज के हवाले से सार्वजनिक प्रसारणकर्ता सीबीसी ने खबर दी है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेन्सी )की ओर से कनाडा ने दूसरे देशों की जासूसी की. अमेरिका के भगोड़े पूर्व सरकारी अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक किए गए, एनएसए के एक दस्तावेज के हवाले से सीबीसी ने […]

मॉंट्रियल : एक गोपनीय दस्तावेज के हवाले से सार्वजनिक प्रसारणकर्ता सीबीसी ने खबर दी है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेन्सी )की ओर से कनाडा ने दूसरे देशों की जासूसी की.

अमेरिका के भगोड़े पूर्व सरकारी अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक किए गए, एनएसए के एक दस्तावेज के हवाले से सीबीसी ने कल बताया कि अमेरिकी एजेंसी के आग्रह पर ओटावा ने विदेशों में अपने जासूसी केंद्र भी खोले. दस्तावेज के आधार पर सीबीसी ने बताया है कि अपने इलेक्ट्रानिक जासूसी एजेंसी के माध्यम से ओटावा की ‘‘कम्युनिकेशन्स सिक्योरिटी स्टैब्लिशमेंट कनाडा’’ (सीएसईसी )एनएसए के साथ मिल कर लगभग 20 उच्च प्राथमिकता वाले देशों में काम कर रही है. इन देशों में से कुछ राष्ट्र व्यापार सहयोगी हैं.

दस्तावेज में 3 अप्रैल की तारीख दर्ज है. चार पृष्ठ वाले इस गोपनीय दस्तावेज में कुछ संवेदनशील विवरण भी शामिल है जिसके बारे में सीबीसी ने बताया कि उसने इस विवरण का प्रकाशन न करने का निर्णय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें