जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में 10 दिनों के शोक के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के दौरान दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया भर के नेताओं के पहुंचने के मद्देनजर आज से तैयारियां शुरु हो गई.
जोहानिसबर्ग के एफएनबी स्टेडियम में मंगलवार को मंडेला की शोक सभा में बड़ी तादाद में लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है.
मंडेला के पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि से पहले प्रीटोरिया के यूनियन बिल्डिंग में तीन दिनों तक रखा जाएगा. उनकी अंत्येष्टि 15 दिसंबर को कुनु में की जाएगी, जहां उनका बचपन बीता था.इन तीन दिनों में उनके पार्थिव शरीर को एक शव यात्र के जरिए प्रीटोरिया की सड़कों से अंत्येष्टि स्थल तक ले जाया जाएगा.