न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यू जर्सी में चोरी की गई भारतीय कलाकृतियों को बेचने की साजिश में संलिप्त एक व्यक्ति ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है.प्रिंसटन के रहने वाले आरोन फ्रीडमैन( 41 )ने करीब दो दशक तक मैनहैटन आर्ट गैलरी ‘आर्ट ऑफ द पास्ट’ में प्रबंधक के तौर पर काम किया. इस आर्ट गैलरी का मालिक सुभाष कपूर है.
फ्रीडम ने चोरी की कलाकृतियों के बेचने की साजिश रचने का दोष स्वीकार करते कहा कि उसने इसमें कपूर64: की मदद की थी. जो कलाकृतियां चोरी की गई थीं, उनकी कीमत 3.5 करोड़ डॉलर आंकी गई है.इस व्यक्ति ने गृह सुरक्षा विभाग के जांच अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने पर सहमति जताई है. कपूर फिलहाल भारतीय अधिकारियों की हिरासत में है.