10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुगती के बेटे ने मुशर्रफ के सिर पर अपना ईनाम दोगुना किया

इस्लामाबाद : दिवंगत बलूच राष्ट्रवादी नेता अकबर खान बुगती के बेटे ने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की ‘‘हत्या करने’’ पर दिए जाने वाले ईनाम को दोगुना कर दिया है. बुगती के बेटे ने मुशर्रफ को मारने पर दो अरब रपए और 200 एकड़ खेती की जमीन देने की घोषणा की है. वर्ष […]

इस्लामाबाद : दिवंगत बलूच राष्ट्रवादी नेता अकबर खान बुगती के बेटे ने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की ‘‘हत्या करने’’ पर दिए जाने वाले ईनाम को दोगुना कर दिया है. बुगती के बेटे ने मुशर्रफ को मारने पर दो अरब रपए और 200 एकड़ खेती की जमीन देने की घोषणा की है.

वर्ष 2006 में मुशर्रफ के शासनकाल में एक सैन्य अभियान में मारे गए बलूच नेता के चौथे बेटे तलाल अकबर बुगती ने इससे पहले 9 अक्तूबर, 2010 को क्वेटा में एक संवाददाता सम्मेलन में मुशर्रफ को मारने पर एक अरबरुपए और 100 एकड़ खेती की जमीन ईनाम में देने की घोषणा की थी.

जम्हूरी वतन पार्टी के अध्यक्ष तलाल ने कहा कि वह ‘‘मानवता के खिलाफ अपराध’’ के लिए मुशर्रफ के सिर पर यह ईनाम रख रहे हैं.कल रावलपिंडी में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक नेता के घर पर एक संवाददाता सम्मेलन में तलाल ने यह नई घोषणा की.

2012 में अकबर बुगती के एक पोते ने पूर्व तानाशाह के सिर पर 10.1 करोड़रुपए का ईनाम रखा था.बलूचिस्तान के कोहलू जिले में एक सैन्य में अकबर बुगती और उनके कई सहयोगियों की हत्या कर दी गयी थी. इस अभियान का आदेश मुशर्रफ ने दिया था जो तब देश के सैन्य प्रमुख और राष्ट्रपति दोनों थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें