रोम :इटली की संसद ने टैक्स संबंधी जालसाजी के मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी को निष्कासित कर दिया.सीनेट के स्पीकर ने घोषणा की, वह (बर्लुस्कोनी) संसद की सदस्यता के योग्य नहीं हैं. निष्कासन के प्रस्ताव को समर्थकों द्वारा दी गई चुनौतियों को भी सदन ने खारिज कर दिया. हालांकि बर्लुस्कोनी की सदस्यता पर अंतिम फैसला लेने के लिए कोई औपचारिक मतदान नहीं हुआ.
पूर्व प्रधानमंत्री को अगस्त में चार साल की सजा सुनाई गई थी, जिसे बाद में तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके बर्लुस्कोनी ने रोम में अपने आवास के बाहर खड़े हजारों समर्थकों से कहा कि वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह दिन लोकतंत्र के लिए शोक का दिन है.