वाशिंगटन : अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान वर्ष 2014 के अंत में सुरक्षा जिम्मेदारी हंस्तांतरण सुचारु रुप से सम्पन्न होने के लिए इस वर्ष के अंत तक द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते(बीएसए )पर हस्ताक्षर करे.
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा, ‘‘अफगान सरकार के लिए यह महम्वपूर्ण है कि वह इस समझौते को मंजूरी प्रदान करे और इस वर्ष के अंत तक इस पर हस्ताक्षर करे. यह अफगानिस्तान में नाटो बलों की मौजूदगी के व्यावहारिक कारण के लिए है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को कुछ योजना बनाने की जरुरत है, आंतरिक के साथ ही हमारे सहयोगियों के साथ ताकि इसका समन्वय किया जा सके कि वर्ष 2014 के बाद हमारी मौजूदगी किस तरह की होगी.’’उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस बात की खुश है कि उस द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता का मूल पाठ तैयार हा गया है.
बीएसए को लोया जिरगा में पेश किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में अगला कदम उस समझौते की पुष्टि या मंजूरी देना होगा.उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या के बारे में निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा करेंगे.