लाहौर: पुलिस ने लाहौर में पांच साल की बच्ची के बर्बर बलात्कार मामले में करीब 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि हमने पीड़ित के परिवार के कुछ लड़कों सहित कम से कम 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हिरासत में लिये गये लोगों में इलाके के लड़के और कुछ श्रमिक भी हैं. इस मामले में दो पुलिस दल दिन रात काम कर रहे हैं और हम जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करेंगे.सीआईए अधिकारी ने सूचित किया कि जांच दल अन्य जिलों की पुलिस की मदद ले रही है ताकि घटना के वक्त मुगलपुरा में पीड़ित के परिवार के आवास के पास मौजूद लोगों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने संदिग्धों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण शुरु किया है. लाहौर पुलिस प्रमुख चौधरी शफीक ने कहा कि हम मुख्य आरोपी की तलाश में हैं. हमने सीसीटीवी फुटेज के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया.
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के बेटे और स्थानीय सांसद हमजा शाहबाज ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिला है. एक पुलिस अधिकारी जमील खान को चार संदिग्धों से रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ने के लिए निलंबित और गिरफ्तार किया गया.