10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिलानी के बेटे का अपहरण

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज अज्ञात बंदूकधारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी का अपहरण कर लिया. बंदूकधरारियों ने उनके निजी सचिव और एक अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. हैदर मुल्तान शहर में आज दोपहर एक चुनावी सभा में शामिल हो रहे थे, उसी समय […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज अज्ञात बंदूकधारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी का अपहरण कर लिया. बंदूकधरारियों ने उनके निजी सचिव और एक अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी.

हैदर मुल्तान शहर में आज दोपहर एक चुनावी सभा में शामिल हो रहे थे, उसी समय बंदूकधारियों ने उनके समर्थकों पर गोलीबारी शुरु कर दी. स्थानीय टीवी चैनलों के अनुसार हैदर के निजी सचिव मोहीउद्दीन और एक अंगरक्षक गोलीबारी में घायल हो गए. बाद में दोनों की मौत हो गई. गोलीबारी में पांच लोगों के घायल होने की भी खबर है.

इस मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले अथवा अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है. टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री के एक और बेटे अली मूसा गिलानी रो रहे हैं और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने जियो न्यूज को बताया कि बंदूकधारी एक कार में आए थे और हैदर गिलानी के समर्थकों पर गोलीबारी करने लगे. उसने कहा कि बंदूकधारी हैदर को कार में बिठाकर फरार हो गए. जाते वक्त भी बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने 11 मई को होने वाले आम चनाव से पहले पीपीपी और अवामी नेशनल पार्टी जैसे धर्मनिरपेक्ष दलों को निशाना बनाने की चेतावनी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें