कराची : सरकार से समर्थन प्राप्त पाकिस्तान ओलंपिक संघ के तीन अधिकारियों को एशियाई ओलंपिक परिषद ने पाकिस्तान में ओलंपिक आंदोलन को अस्थिर बनाने में उनकी भूमिका के लिये निलंबित कर दिया है. पीओए के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि ओसीए अध्यक्ष ने लिखित में सूचना दी है कि अध्यक्ष अकरम साही और अधिकारी जफर अब्बास तथा गुलाम अली को निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा ,‘‘ ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने साही, जफर अब्बास और गुलाम अली को लिखे पत्र में कहा कि समानांतर राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के गठन से पाकिस्तान में ओलंपिक आंदोलन अस्थिर हुआ है.’’ अधिकारी ने कहा ,‘‘ उन्होंने कहा कि अकरम साही और दो अन्य अधिकारी पाकिस्तान में समानांतर ओलंपिक आंदोलन चला रहे हैं जो पाकिस्तान ओलंपिक के लिये खतरा है.’’ साही ने कहा कि वह इस निलंबन से चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ ओसीए निलंबन से हम चिंतित नहीं है क्योंकि कोई तभी किसी को निलंबित कर सकता है जब उसे उस संगठन से मान्यता मिली हो.’’