13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ से गिरी और 45 मिनट में चट कर गये गिद्ध

पेरिस : मरे हुए जीवों को देखते ही गिद्ध अक्सर उनपर टूट पड़ते हैं, लेकिन अगर कोई गिद्ध जीवित इनसान पर ही झपट पड़े तो वो दृश्य बेहद दर्दनाक होगा. फ्रांस की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पहाड़ पर अपने दोस्तों के संग चढ़ाई कर रही 52 साल की महिला अचानक पैर […]

पेरिस : मरे हुए जीवों को देखते ही गिद्ध अक्सर उनपर टूट पड़ते हैं, लेकिन अगर कोई गिद्ध जीवित इनसान पर ही झपट पड़े तो वो दृश्य बेहद दर्दनाक होगा. फ्रांस की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

पहाड़ पर अपने दोस्तों के संग चढ़ाई कर रही 52 साल की महिला अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ी और जब तक उसके दोस्त उस तक पहुंचते, गिद्ध महिला का नामोनिशान मिटा चुके थे. हैरत की बात यह है कि गिद्धों ने महज 45 मिनट के भीतर उस महिला को अपना भोजन बना लिया. उसके दोस्तों ने महिला तक पहुंचने की जितनी जद्दोजहद की, गिद्ध उससे कहीं तेज निकले.

वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि कोई कल्पना नहीं कर सकते हैं कि किसी जानवर का जीवित इनसान को खाते देखना कैसा अनुभव होगा. जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो बेहद दर्दनाक दृश्य था. वहां महिला की केवल हड्डियां, कपड़े और जूते जमीन पर बिखरे पड़े थे. ये गिद्ध महिला का शरीर नोंच कर खा रहे थे.

उल्लेखनीय है कि फ्रांस में ग्रिफिन (गिद्धों की प्रजाति) को संरक्षित पक्षी का दर्जा हासिल है और उसे मारना गैरकानूनी है. हालांकि इस हादसे के बाद एक बार फिर से ग्रिफिन को मारने की मांग तेजी से उठी है. साइंस जर्नल नेचर के मुताबिक 2006-10 के बीच ग्रिफिन गिद्धों ने करीब 1165 घरेलू मवेशियों का अपना शिकार बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें