इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले कराए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. ‘हेरल्ड’ पत्रिका की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार 25 फीसदी लोगों ने कहा कि वे शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के लिए मतदान करेंगे, जबकि 24.98 फीसदी लोगों की पसंद इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ रही. पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनाव है. सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से सिर्फ 17.74 फीसदी लोगों ने कहा कि वे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी :पीपीपी: के लिए मतदान करेंगे. हाल ही में पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था.
पंजाब प्रांत में पीएमएल-एन लोगों की पहली पसंद के तौर पर सामने आई है. यहां पार्टी को पसंद करने वालों की संख्या 38.66 फीसदी रही. इमरान की पार्टी को पंजाब में 30.46 फीसदी लोगों ने पसंद किया. सर्वेक्षण के अनुसार इस प्रांत में पीपीपी के समर्थकों की तादाद महज 14.33 फीसदी है. पीपीपी के पारंपरिक गढ़ सिंध में उसे सबसे अधिक लोगों ने इस सर्वेक्षण में पंसद किया है. यहां 35.21 फीसदी लोगों ने कहा कि वे पीपीपी के लिए मतदान करेंगे. सिंध में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के लिए मतदान करने की हामी भरने वालों की संख्या 19.37 फीसदी रही. इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ को 8.45 फीसदी और पीएमएल-एन को 8.1 फीसदी लोगों ने पसंद किया. खैबर पख्तूनख्वाह में 35.41 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इमरान खान की पार्टी को मत देंगे. यहां पीएमएल-एन को पंसद करने वालों की संख्या 12.92 फीसदी रही. अवामी नेशनल पार्टी को मतदान करने के लिए 12.44 फीसदी लोगों ने हामी भरी.