वाशिंगटन : अमेरिका के राजनयिक जेम्स एफ डोबिन्स को अफगानिस्तान और पाकिस्तान का नया विशेष अमेरिकी दूत नियुक्त किया गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने नियुक्ति की घोषणा करते कहा ‘‘ उनका क्षेत्र से गहरा और लम्बा रिश्ता रहा है और मुझे खुशी है कि जिम इस जिम्मेदारी के लिये राजी हो गये हैं. ’’ केरी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में दोनों देशों के नेताओं को जानकारी दे दी है.
विदेश विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार केरी ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी से बात की.
डोबिन्स तालिबान के पतन के बाद अफगानिस्तान में पहले अमेरिकी कूटनीतिक दूत थे. नई अफगान सरकार के गठन के लिये हुए बान सम्मेलन में उन्होंने अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होंने काबुल में फिर से अमेरिकी दूतावास खुलने पर वहां 2001 में अमेरिकी झंडा फहराया था. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि वह जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेंगे.