लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नजम सेठी ने देश में भारत के उच्चायुक्त शरद सभरवाल को आज आश्वासन दिया कि भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की हत्या करने वालों को न्याय की जद में जरुर लाया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि सेठी ने प्रांत की राजधानी में सभरवाल से हुई मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया.
लाहौर की पूर्व निर्धारित यात्र पर गए भारतीय उच्चायुक्त ने सेठी के साथ सरबजीत के मामले पर बातचीत की. अधिकारियों के अनुसार, सेठी ने कहा कि मामले की न्यायिक जांच अपनी रिपोर्ट के अनुसार हत्या की जिम्मेदारी तय करेगी और उसी अनुसार कर्रवाई की जाएगी. सेठी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार सरबजीत के शव को भारत वापस भेजने में भारतीय अधिकारियों की मदद करेगी. सेठी ने आशा जताई कि सरबजीत की हत्या का भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों में यकीन रखता हूं और लोगों में आपसी संपर्क दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों को गरीबी से लड़ने और अपनी उर्जा को लोगों की आर्थिक विकास की दिशा में निर्देशित करना चाहिए.
भारतीय उच्चायुक्त सभरवाल से मुलाकात से ठीक पहले सेठी ने सरबजीत सिंह की हत्या के मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया था. कोट लखपत जेल में साथी कैदियों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद करीब एक सप्ताह तक लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती रहे सरबजीत की आज तड़के मौत हो गई. पुलिस ने आज मौत की सजा भुगत रहे अमीर आफताब और मुदस्सर के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी में हत्या का आरोप भी शामिल कर दिया. सरबजीत को समुचित सुरक्षा नहीं मुहैया करा पाने के मामले में अभी तक जेल अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.