9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धुंध की मोटी चादर में लिपटा सिंगापुर

सिंगापुर : इंडोनेशिया के जंगल में लगी आग का असर सिंगापुर में नजर आ रहा है जिसे धुंध की मोटी चादर ने मानों ढंक लिया है और प्रदूषण स्तर में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं. सुमात्रा द्वीप के जंगल की आग से निकला धुआं सिंगापुर और प्राय:द्वीपीय मलेशिया तक पहुंच […]

सिंगापुर : इंडोनेशिया के जंगल में लगी आग का असर सिंगापुर में नजर आ रहा है जिसे धुंध की मोटी चादर ने मानों ढंक लिया है और प्रदूषण स्तर में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं.

सुमात्रा द्वीप के जंगल की आग से निकला धुआं सिंगापुर और प्राय:द्वीपीय मलेशिया तक पहुंच गया है और वायु प्रदूषण सूचकांक ऊपर हो गया है.
चैनल न्यूज एशिया की आज की खबर के अनुसार, सिंगापुर के नागरिक वैमानिकी प्राधिकरण (सीएएएस) ने कहा कि धुंध की वजह से दृश्यता प्रभावित हो गई है और ऐहतियात के तौर पर उनके हवाई यातायात नियंत्रक विमानों के उतरने और रवाना होने की प्रक्रिया को बिल्कुल अलग कर कड़ी सावधानी बरत रहे हैं.

सीएएस के अनुसार, धुंध की वजह से हवाईपट्टी की दृश्यता सीमा (रनवे विजुअल रेंज-आरवीआर) गिर कर 1,500 मीटर से कम हो गई है. उसका यह भी कहना है कि उच्च वायु प्रदूषक मानक सूचकांक (पॉल्यूटेन्ट स्टैंडर्ड इन्डेक्स-पीएसआई) की वजह से आरवीआर में और कमी आ सकती है जिसका विमानों की आवाजाही पर असर पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें