9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में 346 छात्र अस्पताल में भर्ती

बीजिंग: दक्षिण पश्चिम चीन में 346 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से 45 की हालत गंभीर है.स्थानीय अधिकारियों ने आज बताया कि मेईशान शहर के डोंगपो जिले के सूचना विभाग ने कहा कि छात्रों को कल शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे सिचुआन प्रांच के इंगशियां मिडल स्कूल के […]

बीजिंग: दक्षिण पश्चिम चीन में 346 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से 45 की हालत गंभीर है.स्थानीय अधिकारियों ने आज बताया कि मेईशान शहर के डोंगपो जिले के सूचना विभाग ने कहा कि छात्रों को कल शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे सिचुआन प्रांच के इंगशियां मिडल स्कूल के छात्र हैं.

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने छात्रों की बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराये बिना बताया कि अभी तक 216 छात्रों का एक स्थानीय अस्प्ताल में इलाज किया गया है. उसने कहा कि अन्य 130 छात्र निगरानी में हैं.

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी चीन अन्हुई प्रांत में एक अन्य घटना में 21 चिकित्सकों और नर्सों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे सभी वायरल न्यूमोनिया से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य कर्मिंयों में से किसी का भी संक्रमण गंभीर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें