काठमांडो : नेपाल के सुदूर पूर्वी जिले में भारी वर्षा के बाद भूस्खलन में एक ही परिवार के आठ लोगों सहित कुल नौ व्यक्तियों की मौत हो गई. पुलिस ने आज घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीन अन्य नदी की धार में बह जाने से मर गए.
काठमांडो से 350 किलोमीटर पूर्व में स्थित तपलेजंग जिले में सिंगथापा में भारी वर्षा के कारण बुधवार की रात पहाड़ों से टूटे पत्थर एक मकान पर गिरने से 65 वर्ष के अस्ता बहादुर सिवा और उसके परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई.
तीन व्यक्ति लापता बताए गए हैं. इस बीच आज घटना के दूसरे दिन खोज अभियान जारी है. नेपाली सेना और सशस्त्र पुलिस बल के जवान इस काम में लगे हैं. एक अन्य घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य कल सुबह सिंधुली जिले में बहने वाली दामिलेखोला नदी की तेज धार में बह गए. टैंकर के नदी में गिरने से हुए इस हादसे में दो व्यक्ति लापता बताए जाते हैं.