संयुक्त राष्ट्र : सीरिया सरकार और विद्रोही लड़ाकों के बीच जारी संघर्ष में दो शांति सैनिकों के घायल हो जाने और ऑस्ट्रिया द्वारा अपनी सेना वापिस बुला लिए जाने के बाद से गोलान की पहाड़ियों में तैनात संयुक्त राष्ट्र बलों में अव्यवस्था का माहौल है.
राजनयिकों के मुताबिक, सामरिक रुप से महत्वपूर्ण इस सीमा पर दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में फिलीपीन और भारत के दो शांति सैनिक धायल हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र शांति पर्यवेक्षक बल ( यूएनडीओएफ ) इस्राइल और सीरिया के बीच वर्ष 1974 में हुए युद्ध विराम के बाद से ही इसकी निगरानी कर रहा है. ऑस्ट्रिया द्वारा अपने 377 सैनिकों को वापस बुला लिए जाने के बाद इनके बदले दूसरे शांति सैनिकों की व्यवस्था करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के नेताओं ने एक आपात बैठक बुलाई है.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने बताया कि इस पर्यवेक्षक बल में एक तिहाई सैनिक ऑस्ट्रिया के थे, जिनकी वापसी के बाद अब यहां केवल फिलीपीन के 341 और भारत के 193 शांतिसैनिक रह जाएंगे. एक वर्ष पहले यूएनडीओएफ के पास यहां 1,100 से अधिक जवान थे, लेकिन हाल के महीनों में जापान और क्रोएशिया ने भी अपने सैनिक वापस बुला लिए थे.