लंदन : सेक्स का उन्माद कई बार अनहोनी का कारण बनता है, यह बात लंदन में घटी एक घटना से पुख्ता होती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लंदन के डेप्टफर्ड शहर में परीक्षा खत्म होने की खुशी में एक कॉलेज के स्टूडेंट्स अपार्टमेंट में पार्टी कर रहे थे.
पार्टी के दौरान एक लड़का और लड़की अपार्टमेंट की बालकनी में चले गये और सेक्स करने लगे. उनपर सेक्स का खुमार कुछ इस तरह चढ़ा की वे अपना संतुलन खो बैठे और बालकनी से गिरकर गये. जिस अपार्टमेंट में पार्टी हो रही थी, वह छठी मंजिल पर था. बालकनी से गिरने पर तत्काल उनकी मौत हो गयी.