15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan Covid19 : अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए कोलकाता में हुआ यज्ञ

Amitabh Bachchan Covid19 : भारत की सांस्कृतिक नगरी (Cultural city) के रूप में विख्यात पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सलामती के लिए यज्ञ और पूजा हो रही है.

Amitabh Bachchan Covid19 : कोलकाता : भारत की सांस्कृतिक नगरी (Cultural city) के रूप में विख्यात पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सलामती के लिए यज्ञ और पूजा हो रही है. शनिवार रात सदी के इस महानायक के कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus positive) होने की सूचना आयी है. खुद बच्चन ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसके बाद से पूरे देश से उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है. इसमें कोलकाता भी कदमताल कर रहा है.

अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने के लिए महानगर में पूजा और यज्ञ का आयोजन उनके फैंस क्लब की ओर से किया गया है. कोलकाता के बोंदेल गेट और श्यामबाजार में यज्ञ आयोजित किये गये. फैंस क्लब के एक सदस्य ने बताया कि महानायक की जल्द सलामती के लिए कोलकाता में यज्ञ और पूजा का आयोजन किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल भी हो रहे हैं.

Also Read: Amitabh Bachchan Covid19: रांची में अमिताभ और अभिषेक बच्चन के प्रशंसकों ने महावीर मंदिर में किया हवन

हालांकि, महामारी (Coronavirus pandemic) की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)का ख्याल रखा जा रहा है. जो लोग भी आते हैं, वे अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने के नाम पर हवन कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द वह स्वस्थ होकर घर लौट सकें.

अमिताभ के फैंस का कहना है कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि बच्चन कोरोना को मात देकर घर लौट आयेंगे. खास बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही देशवासियों को संबल देने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक गाना रिलीज किया था, जिसके बोल हैं- मुश्किल ही सही वक्त ही तो है गुजर ही जायेगा.

कोलकाता में जहां अमिताभ बच्चन को लेकर पूजा-अर्चना हो रही है, वहां भी यही गीत बजाया जा रहा है. इसके अलावा सोशल साइट (Social site) पर भी बड़ी संख्या में बंगाल के लोग अमिताभ बच्चन के इस वीडियो को साझा कर रहे हैं और उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel