आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन बन गई. भले ही टीम इंडिया ये विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाई हो, लेकिन फैंस और सेलेब्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के अथक प्रयास की सराहना की. अजय देवगन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के अथक प्रयास अपने आप में एक जीत हैं.’’ वहीं, करीना कपूर खान ने लिखा, ‘‘केवल प्यार और सम्मान... टीम इंडिया, मुश्किल लड़ाई, लेकिन अच्छा खेला.’’ वहीं, आयुष्मान खुराना ने लिखा, "टीम इंडिया के लिए ऑफिस में बस एक बुरा दिन. आप लोगों को हमेशा #WorldCup2023 के सबसे कठिन पक्ष के रूप में याद किया जाएगा, एड्रेनालाईन के लिए धन्यवाद! बहुत बढ़िया!
Australia defeated India in the final match of ICC Cricket World Cup 2023. Australia became world champion. Even though Team India could not win this World Cup, fans and celebs appreciated the tireless efforts of the Indian cricket team. Ajay Devgan wrote on social media 'X', "The tireless efforts of the Indian team during the championship are a victory in itself." Whereas, Kareena Kapoor Khan wrote, "Only love and respect... Team India, Tough fight, but well played." Ayushmann Khurrana wrote, "Just a bad day at the office for Team India. You guys will always be remembered as the toughest side of #WorldCup2023, thanks for the adrenaline! very nice!