15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar: यश राज फिल्म्स ने दी धुरंधर को बधाई, Pushpa 2 को पछाड़कर बनी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने कई रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं. इस मौके पर यश राज फिल्म्स ने निर्देशक आदित्य धर और पूरी टीम को बधाई दी और इसे सिनेमा का मील का पत्थर बताया.

Dhurandhar: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन अभिनीत फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने पुष्पा 2: द रूल को पीछे छोड़ते हुए भारत की अब तक की सबसे ज्यादा लंबी चलने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस सफलता पर अब यश राज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है और मेकर्स और फिल्म की जमकर तारीफ की है.

यश राज फिल्म्स ने दी बधाई

बॉलीवुड की दिग्गज प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म्स (YRF) ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह भारतीय सिनेमा का एक यादगार पल है. आदित्य धर और Jio Studios को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनाने के लिए बधाई.” YRF ने आदित्य धर की कहानी और निर्देशन की भी तारीफ की और इसे इंडस्ट्री में नया मानक बताया.

कलाकारों और टीम की तारीफ

YRF ने फिल्म के सभी कलाकार और तकनीशियनों को भी सराहा. उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने मेहनत और लगन से फिल्म को सफल बनाया. पोस्ट में सभी को “धुरंधर” कहा गया, जिन्होंने फिल्म को यादगार बनाने में अपना सब कुछ दिया.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 33: RRR के पीछे हाथ धो कर पड़ी ‘धुरंधर’, 33वें दिन भी नहीं थमी फिल्म की कमाई

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel