14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar Box Office Collection Day 33: RRR के पीछे हाथ धो कर पड़ी ‘धुरंधर’, 33वें दिन भी नहीं थमी फिल्म की कमाई

Dhurandhar Box Office Collection Day 33: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. रिलीज के 33 दिनों बाद भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही और यह RRR जैसे बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुकी है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 33: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रचती जा रही है. रिलीज के एक महीने बाद भी इस फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक तरफ नई फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में आई है, वहीं दूसरी तरफ ‘धुरंधर’ अब भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बावजूद ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही, जबकि ‘धुरंधर’ की कमाई अब भी मजबूत बनी हुई है.

33वें दिन भी नहीं थमी कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने 33वें दिन तक भारत में करीब 781.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR ने अपने पूरे थिएट्रिकल रन में भारत में लगभग 782.2 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी ‘धुरंधर’ अब RRR को पीछे छोड़ने से सिर्फ 1–2 करोड़ रुपये दूर है. ‘धुरंधर’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली है. इस समय भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पुष्पा 2, बाहुबली 2 और KGF 2 शामिल हैं. ‘धुरंधर’ इन तीनों के बाद चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है. हालांकि इन सभी फिल्मों को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था, जबकि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक भाषा में रिलीज होकर भी इतना बड़ा रिकॉर्ड बना रही है.

एक्शन सीन में रणवीर को आई थी चोट

फिल्म की कहानी भी दर्शकों को लगातार बांधे हुए है. मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है, जिसे 19 मार्च को रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म के एक्शन सीन्स को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. एक इंटरव्यू में अभिनेता नवीन कौशिक ने बताया कि क्लाइमैक्स के समय कार एक्शन सीन की शूटिंग में रणवीर सिंह को कुछ चोटें आई थी. बावजूद इसके, रणवीर ने कभी शिकायत नहीं की. रणवीर दर्द में होने के बावजूद पूरी टीम का हौसला बढ़ाते रहे.

ये भी पढ़ें: Bipasha Basu Birthday: ‘लेडी गुंडा’ बन स्कूल में जमाया था रौब, डॉक्टर बनने के सपने को छोड़ बॉलीवुड में बनाई पहचान

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Worldwide Collection Day 32: 32 दिन बाद भी रणवीर सिंह का दबदबा कायम, साउथ के इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने निकली ‘धुरंधर’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel