Bipasha Basu Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है. वह एक ऐसी अभिनेत्री है, जिन्होंने अपने अलग अंदाज, दमदार पर्सनैलिटी और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया. वह न सिर्फ अपने बोल्ड लुक्स, बल्कि अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जानी गई. स्कूल के दिनों में उन्हें एक अजीब सा नाम दिया गया था और उनका सपना फिल्मों से बिल्कुल अलग था. लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर की दुनिया में ले आई.
स्कूल में लोग बुलाते थे ये नाम
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि स्कूल में बच्चे उनसे डरते थे और मजाक-मजाक में उन्हें ‘लेडी गुंडा’ या ‘लेडी डॉन’ कहकर बुलाते थे. उनका कॉन्फिडेंस इतना मजबूत था कि वह किसी से दबती नहीं थी. बिपाशा का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था. पढ़ाई में वह अच्छी थी और स्कूल खत्म करने के बाद उनका सपना डॉक्टर बनने का था. उन्होंने दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की. लेकिन पढ़ाई के बीच ही उनका रुझान मॉडलिंग की तरफ बढ़ा और उन्होंने इस फील्ड में कदम रख दिया. साल 1996 में बिपाशा ने एक बड़ा सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीतकर मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाई. मॉडलिंग में सफलता मिलने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर
साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान खींच लिया और उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद साल 2002 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘राज’ ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और बिपाशा को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
इसके बाद बिपाशा बसु ने ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गोल’, ‘रेस’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘दम मारो दम’, ‘राज 3’ और ‘रेस 2’ जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि साल 2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ के बाद बिपाशा ने फिल्मों से धीरे-धीरे दूरी बना ली. साल 2016 में उन्होंने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली. बिपाशा अब एक बेटी की मां हैं और अपनी फैमिली लाइफ को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं.

