Dhurandhar Worldwide Collection Day 32: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. रिलीज के 32 दिन पूरे होने के बाद भी यह स्पाई थ्रिलर फिल्म चर्चा में बनी हुई है. अब यह फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी कई ऑल टाइम हिट फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसके ठीक अगले दिन ‘धुरंधर’ ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ा कारनामा कर दिखाया.
इस फिल्म के पीछे पड़ी धुरंधर
32वें दिन यानी पांचवें सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. एक महीने तक शानदार पकड़ बनाए रखने के बाद भारत में फिल्म की कमाई करीब 65% तक गिर गई, वहीं विदेशों में भी कलेक्शन में 60% से ज्यादा की गिरावट हुई. हालांकि Sacnilk के रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ अब तक भारत में करीब 776.75 करोड़ रुपये नेट कमा चुकी है.
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ‘धुरंधर’ ने शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने अब तक 31 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1215 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अब यह फिल्म एस.एस. राजामौली की ‘RRR’ के करीब पहुंच चुकी है, जिसने 2022 में लगभग 1230 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उम्मीद है कि ‘धुरंधर’ अगले कुछ दिनों में यह आंकड़ा भी पार कर सकती है.
19 मार्च को रिलीज होगा पार्ट 2
सोमवार तक ‘धुरंधर’ ने ओवरसीज में 31.3 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया. डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि अगर फिल्म को मिडिल ईस्ट में रिलीज मिली होती, तो इसकी विदेशी कमाई 40 मिलियन डॉलर से भी ऊपर जा सकती थी. बता दें, ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो कराची में आतंक और अपराध से जुड़े नेटवर्क में घुसपैठ करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं और इसका दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 में रिलीज़ होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Naagin 7: नागिन से बदला लेने आ रही है दुश्मनों की फौज, ड्रैगन से भेड़िए तक मचाएंगे तबाही

