11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: इंग्लैंड में आतंकी हमला: मैनचेस्टर अरीना में एक पॉप कॉन्सर्ट के बाद हुए धमाके, 19 की मौत

लंदन : ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक पॉप कंसर्ट समाप्त होते ही जबरदस्त धमाका हुआ है जिसमें कम-से-कम 19 लोगों की मौत हो गयी. इस धमाके में लगभग 50 लोगों के घायल होने की भी खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका मैनचेस्टर अरीना में हुआ जहां एक अमेरिकी गायिका अरियाना ग्रैंडे का पॉप […]

लंदन : ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक पॉप कंसर्ट समाप्त होते ही जबरदस्त धमाका हुआ है जिसमें कम-से-कम 19 लोगों की मौत हो गयी. इस धमाके में लगभग 50 लोगों के घायल होने की भी खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका मैनचेस्टर अरीना में हुआ जहां एक अमेरिकी गायिका अरियाना ग्रैंडे का पॉप कंसर्ट हो रहा था.

बताया जा रहा है कि जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ उसके कुछ देर बार जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरा इलाका थर्रा गया. स्थानीय समय के अनुसार धमाके के वक्त घड़ी में लगभग साढ़े दस बज रहे थे. फिलहाल विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है. बीबीसी की खबर की मानें तो ब्रिटेन पुलिस का आतंकवाद विरोधी दस्ता इसे एक चरमपंथी हमला मान रहा है.

आतंकी हमले का शिकार हो चुके बोधगया मंदिर को मिलेगा सशस्त्र सुरक्षा घेरा

धमाके के इतर अधिकारियों ने यह भी खबर दी कि धमाके की जगह के पास ही एक और संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया जिसे सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया. मैनचेस्टर के मुख्य इलाके में बम निरोधी विशेष दस्ता और हथियारबंद पुलिस लगातार गश्त लगा रहे हैं. धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

खबर है कि नेटवर्क रेल ने कंसर्ट स्थल के नजदीक स्थित मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से आवागमन रोक दिया है. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि हताहतों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी रिलीज कर दी जाएगी.

बोको हराम की शर्मनाक हरकत: अपहृत महिलाओं से करवाता है आत्मघाती हमला

धमाके के बाद अरीना को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. गायिका एरियाना ग्रैंडे की प्रवक्ता ने जानकारी दी कि वो सुरक्षित हैं. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उन्होंने दो तेज धमाकों की आवाज़ सुनी है. बताया जा रहा है कि धमाके एरेना की टिकट खिड़की के पास हुए हैं.

https://twitter.com/SamWardMCR/status/866778426216247298

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें