लाहौर : पूरी दुनिया से आये सिख श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव की 480वीं पुण्यतिथि के तीन दिवसीय कार्यक्रमों के समापन पर पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब में अरदास की. यह जानकारी मीडिया की एक खबर में दी गयी है.
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार श्रद्धालुओं को करतारपुर गलियारे के दौरे पर भी ले जाया गया. यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा. पूरी दुनिया से सिख श्रद्धालु रविवार को गुरुद्वारे में एकत्रित हुए. इनमें कनाडा और विभिन्न यूरोपीय देशों से आये 145 श्रद्धालु और पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों से आये श्रद्धालु शामिल थे. खबर में कहा गया है कि करतारपुर गलियारे को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर नवंबर में खोला जायेगा. कार्यक्रम सात नवंबर से शुरू होंगे और 15 नवंबर तक चलेंगे.
परियोजना निदेशक आतीफ माजिद ने गत सप्ताह कहा था कि गलियारे का अभी तक 86 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और इसे नौ नवंबर को खोल दिया जायेगा. श्रद्धालुओं को गलियारे की परिवहन सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया. पीसीजीपीसी प्रमुख सरदार सतवंत सिंह ने कहा, हम इस पल का पिछले 72 वर्षों से इंतजार कर रहे हैं. इससे शांति आयेगी और श्रद्धालुओं को यह सुविधा देने के लिए सिख पाकिस्तान सरकार के हमेशा आभारी रहेंगे.