22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिदंबरम की रिमांड अब दो सितंबर तक बढ़ी

<figure> <img alt="पी चिंदबरम" src="https://c.files.bbci.co.uk/93CB/production/_108553873_3bb191fc-c51a-44a5-b3b1-5720e5de8188.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p> सीबीआई की विशेष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की रिमांड दो सितंबर तक बढ़ा दी है. अब उन्हें दो सितंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. </p><p>इससे पहले 26 अगस्त को उनकी रिमांड 30 अगस्त तक […]

<figure> <img alt="पी चिंदबरम" src="https://c.files.bbci.co.uk/93CB/production/_108553873_3bb191fc-c51a-44a5-b3b1-5720e5de8188.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p> सीबीआई की विशेष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की रिमांड दो सितंबर तक बढ़ा दी है. अब उन्हें दो सितंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. </p><p>इससे पहले 26 अगस्त को उनकी रिमांड 30 अगस्त तक बढ़ाई गई थी.</p><p>इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के मामले में चिदंबरम को मंगलवार तक के लिए राहत दे दी है. ये मामला प्रवर्तन निदेशालय या ईडी ने दायर किया है जो उन्हें अलग से गिरफ़्तार करना चाहती है.</p><p>कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को पिछले हफ़्ते बुधवार 21 अगस्त को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ़्तार किया था. </p><figure> <img alt="पी चिंदबरम" src="https://c.files.bbci.co.uk/7175/production/_108554092_8030d297-c279-4bec-b9dd-316e44520015.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>सीबीआई की हिरासत को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर सोमवार को सुनवाई के दौरान चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई के आदेश पर ही इस याचिका को सुनवाई की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. </p><p>इसके साथ ही चिदंबरम ने सीबीआई की गिरफ़्तारी से बचने के लिए एक याचिका दाख़िल की थी. इसे भी सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया और इसे अनावश्यक क़रार दिया. </p><p>चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया केस में दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी थी जिसमें अदालत ने अग्रिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि गिरफ़्तार होने के बाद चिदंबरम की याचिका बेकार हो गई है. </p><p>अभी सुप्रीम कोर्ट में ईडी की गिरफ़्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई चल रही है. </p><p>चिदंबरम के वकीलों ने कहा कि जब कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को कहा था, उससे पहले सीबीआई ने क्यों गिरफ़्तार किया. चिदंबरम की पाँच दिन की सीबीआई हिरासत आज ख़त्म हो रही है. सीबीआई स्पेशल कोर्ट में हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें