10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलवलः गोरक्षक गोपाल की हत्या क्या गौ-तस्करों ने की?

<p>हरियाणा के पलवल में एक गोरक्षक की हत्या का शक़ गौ-तस्करों पर ज़ाहिर किया गया है.</p><p>पलवल के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बुजरानिया ने बीबीसी को बताया, &quot;सोमवार शाम को होडल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने हत्या का शक़ गौ-तस्करों पर ज़ाहिर किया है.&quot;</p><p>उन्होंने बताया, &quot;अभी तक की […]

<p>हरियाणा के पलवल में एक गोरक्षक की हत्या का शक़ गौ-तस्करों पर ज़ाहिर किया गया है.</p><p>पलवल के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बुजरानिया ने बीबीसी को बताया, &quot;सोमवार शाम को होडल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने हत्या का शक़ गौ-तस्करों पर ज़ाहिर किया है.&quot;</p><p>उन्होंने बताया, &quot;अभी तक की जांच में पता चला है कि मृतक को एक गोली मारी गई थी. मृतक के परिजन ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.&quot;</p><p>पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ पुलिस की तीन टीमें इस हत्याकांड की जांच कर रही हैं.</p><p>पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अभी तक की जांच में ये पता नहीं चल सका है कि मृतक गोपाल को गोली कहां मारी गई या गोली मारने में कितने लोग शामिल थे. घटना का कोई चश्मदीद भी सामने नहीं आया है.</p><p>वहीं थाना होडल के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बीबीसी को बताया, &quot;पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो गोपाल की मौत हो चुकी थी. उनके परिजनों ने हत्या का शक़ कथित गौ-तस्करों पर ज़ाहिर किया है.&quot;</p><p>कुलदीप सिंह के मुताबिक़ गोपाल होडल थाना क्षेत्र के सक्रिय गोरक्षक थे और कई बार गौ-तस्करी की सूचना पुलिस को दे चुके थे. उन्होंने कई बार गायों से भरी हुई गाड़ियां भी पकड़वाई थीं.</p><h1>कौन थे गोपाल</h1><p>34 वर्षीय गोपाल होडल थानाक्षेत्र के सोंधा गांव के रहने वाले थे. वो गोपाल पेशे से किसान थे. उनके दो बच्चे हैं. जलवीर सिंह के मुताबिक़ खेती-बाड़ी के अलावा वो गोरक्षा में सक्रिय रहते थे. वो क़रीब दो साल पहले ही गोरक्षा दल से जुड़े थे.</p><p>गोपाल के भाई जलवीर सिंह ने बीबीसी को बताया, &quot;मेरे भाई गोपाल सक्रिय गोरक्षक थे और गोरक्षा दल से जुड़े थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हमें उनकी हत्या का शक़ गौ-तस्करों पर ही है.&quot;</p><p>जलवीर ने बताया, &quot;हमारे गांव के पांच-छह अन्य लोग भी गोरक्षा से जुड़े हैं. आसपास के गांवों में भी कई गोरक्षक हैं.&quot;</p><h1>कब हुई हत्या?</h1><p>पुलिस के मुताबिक़ गोपाल को सोमवार शाम साढ़े पांच बजे के क़रीब गोली मारी गई. हालांकि अभी तक की जांच में ये पता नहीं चल सका है कि उन्हें गोली कहां मारी गई.</p><p>पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, &quot;गोली लगने के बाद गोपाल पहले अपने घर गए जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनका कोई बयान पुलिस दर्ज नहीं कर सकी है. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.&quot;</p><p>वहीं टैंकर से पानी सप्लाई का काम करने वाले जलवीर सिंह का कहना है कि उन्हें फ़ोन पर सूचना दी गई थी कि उनके भाई को गोली मार दी गई है.</p><p>उन्होंने बताया, &quot;मैं क्षेत्र में पानी सप्लाई कर रहा था. मेरे पास अज्ञात नंबर से फ़ोन आया कि तुरंत घर पहुंचो, तुम्हारे भाई को गोली लग गई है. मैं जब घर पहुंचा तो लोग उसे गाड़ी से अस्पताल ले जा रहे थे. मैं पीछे-पीछे चल दिया. अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई. मेरी खुद उससे कोई बात नहीं हो सकी.&quot;</p><p>जलवीर ने बताया, &quot;जिन लोगों ने गोपाल को अस्पताल पहुंचाया, उनका कहना है कि गोपाल ने बस इतना कहा था कि गौ-तस्करों ने उसे गोली मार दी है.&quot;</p><h1>सक्रिय गोरक्षक थे गोपाल</h1><p>गोरक्षा से जुड़े गोरक्षक कमांडो फ़ोर्स के सदस्य सोनू पहाड़ी उर्फ़ राजेंद्र सिंह ने बीबीसी को बताया, &quot;गोपाल गोरक्षा दल हरियाणा से जुड़े थे. वो सक्रिय गोरक्षक थे. उनकी हत्या के बाद हम सदमे में हैं. समझ नहीं पा रहे हैं कि आगे क्या करें.&quot;</p><p>वहीं जलवीर सिंह के का दावा है कि उनके भाई ने क़रीब दो सप्ताह पहले ही दस से अधिक गायों से भरी एक गाड़ी पकड़वाई थी. </p><p>हालांकि, उन्हें हत्या का शक़ कथित गौ-तस्करों पर है. लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें