22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित आवरण कथा के बाद पलटा ‘TIME”, मोदी को बताया एक सूत्र में पिरोने वाला

न्यू यॉर्क : पिछले दिनों अपने अंतरराष्ट्रीय संस्करण के आवरण पृष्ठ पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर उन्हें ‘डिवाइडर इन चीफ’ (विभाजन के सिरमौर) करार देने के बाद मशहूर पत्रिका ‘टाइम’ ने अब मोदी को भारत को एक सूत्र में पिरोने वाला प्रधानमंत्री करार दिया है. ‘टाइम’ के नये अंक में लंदन स्थित मीडिया संगठन […]

न्यू यॉर्क : पिछले दिनों अपने अंतरराष्ट्रीय संस्करण के आवरण पृष्ठ पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर उन्हें ‘डिवाइडर इन चीफ’ (विभाजन के सिरमौर) करार देने के बाद मशहूर पत्रिका ‘टाइम’ ने अब मोदी को भारत को एक सूत्र में पिरोने वाला प्रधानमंत्री करार दिया है.

‘टाइम’ के नये अंक में लंदन स्थित मीडिया संगठन इंडिया इंक ग्रुप के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी मनोज लडवा ने ‘मोदी हैज यूनाइटेड इंडिया लाइक नो प्राइम मिनिस्टर इन डिकेड्स’ शीर्षक से एक आलेख लिखा है और इसमें कहा है कि मोदी ने भारत को इस तरह एक सूत्र में पिरोया है जितना दशकों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया. भारत के आम चुनावों में मोदी की अगुवाई वाली भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद ‘टाइम’ ने यह आलेख प्रकाशित किया है. देश में 542 लोकसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिलीं. मनोज ने लिखा है, मोदी के पहले कार्यकाल और इस मैराथन चुनाव में मोदी की नीतियों को लेकर की गयी कठोर और अक्सर अनुचित आलोचना के बावजूद करीब पांच दशकों में भारतीय मतदाताओं को किसी प्रधानमंत्री ने इतना एकजुट नहीं किया.

साल 2014 में ‘प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी’ अभियान के शोध विश्लेषण एवं संदेश प्रभाग की अगुवाई कर चुके मनोज ने लिखा है कि मोदी को प्रचंड जनादेश इसलिए मिला है क्योंकि वह भारत की सबसे बड़ी दरार ‘वर्ग विभाजन’ (क्लास डिवाइड) को पाटने में कामयाब रहे. मनोज का यह आलेख ‘टाइम’ मैगजीन के विचार वाले खंड में प्रकाशित हुआ है. मैगजीन के इस हिस्से में दुनिया की जानीमानी हस्तियों के विचार प्रकाशित होते हैं और समाचार, समाज एवं संस्कृति के मुद्दों पर टिप्पणी को भी जगह दी जाती है. यह आलेख ‘टाइम’ की ओर से इस महीने की शुरुआत में प्रकाशित आवरण कथा (कवर स्टोरी) के ठीक उलट है.

मैगजीन ने भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान के दिवंगत नेता एवं कारोबारी सलमान तासरीर के बेटे आतिश तासीर की ओर से लिखी गयी आवरण कथा में मोदी को ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ करार दिया था. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मोदी के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के मद्देनजर मनोज ने लिखा है कि उन्हें अभी भी कई काम करने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें