15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेशर्म पाकिस्‍तान, पुलवामा हमले में भारत के पुख्‍ता सबूतों को किया खारिज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने पुलवामा हमले संबंधी जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष के बारे में बताते हुए वृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने जिन 22 स्थानों के बारे में बताया था, उसने उनकी जांच की है लेकिन उसे वहां कोई आतंकवादी शिविर नहीं मिले. उसने दावा किया कि पुलवामा आतंकवादी हमले के संबंध में 54 लोगों […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने पुलवामा हमले संबंधी जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष के बारे में बताते हुए वृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने जिन 22 स्थानों के बारे में बताया था, उसने उनकी जांच की है लेकिन उसे वहां कोई आतंकवादी शिविर नहीं मिले. उसने दावा किया कि पुलवामा आतंकवादी हमले के संबंध में 54 लोगों को हिरासत में लिया गया, लेकिन उनका हमले से किसी तरह से संबंध होने का पता नहीं चला है.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने पुलवामा हमले के बाद उसे भारत की ओर से डोजियर सौंपे जाने के बाद अपने देश की प्रारंभिक जांच की जानकारियां सार्वजनिक करते हुए कहा कि वह अनुरोध किये जाने पर इन 22 स्थलों पर यात्रा करने की अनुमति देने का इच्छुक है. उसने एक बयान में कहा, हिरासत में बंद 54 व्यक्तियों के खिलाफ जांच की जा रही है, लेकिन पुलवामा हमले से उनके संबंध के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

इसे भी पढ़ें…

पुलवामा आतंकी हमला : 10 किमी दूर तक सुनी गयी धमाके की आवाज, धड़ा-धड़ गिरे दुकानों के शटर

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बीच यहां प्राधिकारियों ने देश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के 120 से अधिक सदस्यों को एहतियातन नजरबंद किये जाने की घोषणा की थी. पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने पांच मार्च को कहा था कि जैश प्रमुख अजहर मसूद का बेटा और उसका भाई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के उन 44 सदस्यों में शामिल है जिन्हें पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है.

एक दिन पहले पाकिस्तान ने भारत से कहा था कि वह पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता और देश में जैश के शिविरों की मौजूदगी के संबंध में और सूचना/सबूत मुहैया कराये. कार्यालय ने कहा, इसी प्रकार भारत ने जिन 22 स्थलों के बारे में बताया था उनकी जांच की गई है. इस प्रकार के कोई शिविर नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें…

पुलवामा आतंकी हमला : आतंकी जानते थे कि काफिला गुजरने वाला है, हमले के बाद 42 जवानों के खून से सन गयीं सड़कें

पाकिस्तान अनुरोध किए जाने पर इन स्थलों पर यात्रा करने की अनुमति देने का इच्छुक है. उसने कहा कि सहयोग करने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर पाकिस्तान ने कुछ प्रश्नों के साथ अपनी जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष बुधवार को भारत के साथ साझा किये. कार्यालय ने कहा, साथ ही, इस्लामाबाद में राजनयिक कोर को भी जानकारी दी गई है.

भारत ने पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता के ‘विशिष्ट ब्यौरों’ और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के शिविरों के बारे में एक अधिकृत दस्तावेज..डोजियर पड़ोसी राष्ट्र को 27 फरवरी को सौंपा था. यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा गया था. विदेश कार्यालय ने कहा कि डोजियर मिलने के तुरंत बाद पाकिस्तान ने एक जांच टीम गठित की, जांच के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया और उस सोशल मीडिया सामग्री के तकनीकी पहलुओं पर काम शुरू किया जो भारतीय दस्तावेजों का एक मुख्य आधार है. उसने कहा कि भारतीय डोजियर में 91 पृष्ठ और छह भाग हैं जिनमें से केवल दूसरा और तीसरा भाग ही पुलवामा हमले से संबंधित है.

इसे भी पढ़ें…

पुलवामा आतंकी हमला: सिद्धू की फिल्‍म सिटी मुंबई में इंट्री बैन

कार्यालय ने कहा, अन्य भाग एक तरह से सामान्य आरोप हैं. पाकिस्तान पुलवामा हमले संबंधी भागों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. उसने दावा किया कि जांच के दौरान भारत द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के सभी पहलुओं की पूरी जांच की गई. इसमें आदिल डार का अपराध स्वीकार करने वाला वीडियो, हमले की जिम्मेदारी का दावा, पुलवामा हमले के समर्थन में संदेश एवं वीडियो साझा करने के लिए इस्तेमाल किये गए व्हाट्सऐप और टेलीग्राम नंबर, प्रतिबंधित संगठन से जुड़े 90 संदिग्ध लोगों की सूची और प्रशिक्षण शिविरों के 22 बताए स्थल शामिल हैं.

कार्यालय ने कहा कि सेवा प्रदाताओं से भारत द्वारा मुहैया कराये गए जीएसएम नंबर के संपर्कों एवं गतिविधियों की प्रासंगिक जानकारियों समेत डेटा देने का अनुरोध किया गया है.उसने कहा कि अमेरिका सरकार से व्हाट्सऐप के सहयोग का अनुरोध किया गया है. जांच की प्रक्रिया जारी रखने के लिए भारत से उक्त अतिरिक्त जानकारी एवं दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. उसने कहा, पाकिस्तान इस प्रक्रिया को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें…

पुलवामा आतंकी हमले के मायने

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद से भारत एवं पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ गया है. इसके बाद भारत ने बालाकोट में जैश के एक प्रशिक्षण शिविर पर आतंकवाद विरोधी एक अभियान को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel