पटना : यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा का आयोजन 20 व 28 जून तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी जबकि 30 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है. नोटिस के अनुसार इस बार भी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. एडमिट कार्ड 15 मई को जारी होंगे. परीक्षा का आयोजन 20,21, 24, 25, 26,27,तथा 28 जून को होगा. परिणाम नौ जुलाई को घोषित होंगे. ज्ञात हो कि इस बार भी यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है.
सिलेबस यूजीसी की वेबसाइट पर
यूजीसी नेट जून की परीक्षा नये सिलेबस पर आधारित होगी. सिलेबस यूजीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा में दो पेपर होंगे व इनको सिंगल सेशन में ही आयोजित किये जायेंगे. एग्जाम तीन घंटे के लिए आयोजित होगा. इससे पहले यूजीसी की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गयी थी.