आमिर ख़ान ने फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
आमिर ख़ान ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दर्शकों को पसंद नहीं आई. मैं इस बात की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं. मुझे लगता है कि हम ग़लत साबित हुए. हमने कोशिश पूरी की. कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी. कहीं न कहीं हम ग़लत साबित हुए.’
हालांकि कुछ गिनती के ऐसे भी लोग थे, जिन्हें ठग्स ऑफ हिंदुस्तान पसंद आई थी.
आमिर ने ऐसे लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘कुछ लोगों को फ़िल्म पसंद आई. हम उन लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. लेकिन ऐसे लोग बहुत कम हैं. ज़्यादातर लोगों को फ़िल्म पसंद नहीं आई है. इस बात का हमें एहसास है. कहीं न कहीं हम ग़लत गए हैं. मैं इस बात की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं.’
आमिर ने कहा, ‘ऑडिएंस उम्मीदों के साथ मेरी फ़िल्म देखने आई थी. मैं उन लोगों से माफ़ी चाहता हूं कि मैं उनका मनोरंजन नहीं कर पाया. उम्मीद से लोग आए और मैं उनका मनोरंजन नहीं कर पाया, इस बात का मुझे खेद है.’
बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का हाल
अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ़ और आमिर ख़ान की फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 8 नवंबर को रिलीज़ हुई थी.
फ़िल्म की पहले दिन की कमाई ने रिकॉर्ड बनाया था.
‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ साल 2018 की वो फ़िल्म बनी, जिसने रिलीज़ के पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई की है. फ़िल्म की पहले दिन की कुल कमाई 52 करोड़ रुपये रही.
लेकिन बाद के दिनों में ये कमाई कम होती चली गई.
फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक़, ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के पहले हफ़्ते की कमाई 134 करोड़ रुपये रही.
वहीं दूसरे हफ़्ते फ़िल्म की कमाई बढ़कर 149 करोड़ तक ही पहुंच पाई.
- ‘फ़ैन्स संग ठगी’ कर आमिर ख़ान तोड़ेंगे अपना रिकॉर्ड?
- असली ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ जिनसे डरते थे अंग्रेज़
- श्रीदेवी के साथ काम ना करने का अफ़सोस है: आमिर ख़ान
कैसा रहा आमिर का बीता रिकॉर्ड?
सीक्रेट सुपरस्टार: 2017 में आई इस फ़िल्म में ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिका में थीं और आमिर सह-कलाकार थे. गुरुवार को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म की पहले दिन की कमाई क़रीब 4.80 करोड़ और शुक्रवार की कमाई 9.30 करोड़ रुपये रही थी.
दंगल: साल 2016 में चार हज़ार स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली दंगल की पहले दिन की कमाई क़रीब 29 करोड़ रुपये थी.
पीके: 2014 में आमिर की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक पीके की कमाई क़रीब 26 करोड़ रुपये रही.
धूम-3: धूम सिरीज़ की ये तीसरी फ़िल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म की पहले दिन की कमाई 36 करोड़ रही.
तलाश: 2012 में पहले दिन में इस फ़िल्म की कमाई क़रीब 13 करोड़ रुपये थी.
थ्री इडियट्स: 2009 में रिलीज़ इस फ़िल्म की पहले दिन की कमाई 13 करोड़ रुपये थी.
- कहां पानी की समस्या सुलझाने में जुटे हैं आमिर ख़ान
- चीन में मोदी से बहुत आगे है भारत का ‘मीचू’
- आमिर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में स्टार क्यों नहीं?
वीडियो में देखिए भारत के असली ठगों की कहानी
https://www.youtube.com/watch?v=LjciQrf1jEM&t=16s
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>