30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल- ‘फ़ैन्स संग ठगी’ कर आमिर ख़ान तोड़ेंगे अपना रिकॉर्ड?

<p>आमिर ख़ान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ़ की फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने ख़राब रिव्यू के बावजूद नया रिकॉर्ड बनाया है. </p><p>’ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ साल 2018 की वो फ़िल्म बन गई है, जिसने रिलीज़ के पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई की है. फ़िल्म की पहले दिन की कुल कमाई 52 करोड़ रुपये रही. </p><p><a href="https://twitter.com/taran_adarsh/status/1060797868301139968">https://twitter.com/taran_adarsh/status/1060797868301139968</a></p><p>फ़िल्म समीक्षक […]

<p>आमिर ख़ान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ़ की फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने ख़राब रिव्यू के बावजूद नया रिकॉर्ड बनाया है. </p><p>’ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ साल 2018 की वो फ़िल्म बन गई है, जिसने रिलीज़ के पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई की है. फ़िल्म की पहले दिन की कुल कमाई 52 करोड़ रुपये रही. </p><p><a href="https://twitter.com/taran_adarsh/status/1060797868301139968">https://twitter.com/taran_adarsh/status/1060797868301139968</a></p><p>फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है. साल 2018 की पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली टॉप-5 फ़िल्मों में संजू, रेस-3, गोल्ड और बागी-2 शामिल हैं.</p><p>’ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की ये कमाई दो वजहों से बेहद अहम है. </p><p>पहला ये कि अभी वीकेंड की छुट्टियों पर होने वाली कमाई बाकी है. दूसरा ये कि अभी तक फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के आम लोगों और समीक्षकों के जो रिव्यू आ रहे हैं, वो बेहद ख़राब हैं. फिर चाहे डायरेक्शन की बात हो या कहानी की.</p><p><a href="https://twitter.com/RoflGandhi_/status/1060488172910661632">https://twitter.com/RoflGandhi_/status/1060488172910661632</a></p><p>ज़ाहिर है कि फ़िल्म को दिवाली की छुट्टियों और आमिर और अमिताभ की जोड़ी का फ़ायदा मिल रहा है. </p><p><strong>’मिस्टर </strong><strong>परफ़ेक्शनिस्ट</strong><strong>’कैसे चूके?</strong></p><p>’ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के ख़राब रिव्यू देते वक़्त लोगों को सबसे ज़्यादा हैरानी आमिर ख़ान पर हो रही है. आमिर ख़ान भले ही फ़िल्म में एक डायलॉग कहते हैं- <strong>धोखा स्वभाव है मेरा. </strong></p><p>लेकिन आमिर का फ़िल्मी रिकॉर्ड ऐसा बिलकुल नहीं रहा है. वो उम्मीदों पर खरे उतरने वाले अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते हैं.</p><p>आमतौर पर आमिर ख़ान एक या दो साल में एक फ़िल्म करते हैं. आमिर अपनी फ़िल्मों के लिए ख़ास तैयारी करते हैं. इसी तैयारी का ही नतीजा रहता है कि आमिर ख़ान की फ़िल्म समीक्षकों को भी पसंद आती है और आम लोगों को भी.</p><p>फ़िल्म की कमाई भी इसकी तस्दीक करती है. अगर आमिर ख़ान की पिछली कुछ फ़िल्मों पर ग़ौर किया जाए तो अच्छे रिव्यू के बावजूद वो फ़िल्में <strong>ठग्स ऑफ हिंदुस्तान</strong> के सामने पीछे रह जाती हैं. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46142797">असली ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ जिनसे डरते थे अंग्रेज़</a></li> </ul><h1>कैसा रहा आमिर का बीता रिकॉर्ड?</h1><p><strong>सीक्रेट सुपरस्टार:</strong> 2017 में आई इस फ़िल्म में ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिका में थीं और आमिर सह कलाकार थे. गुरुवार को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म की पहले दिन की कमाई क़रीब 4.80 करोड़ और शुक्रवार की कमाई 9.30 करोड़ रुपये रही थी. </p><p><strong>दंगल: </strong>साल 2016 में चार हज़ार स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली दंगल की पहले दिन की कमाई क़रीब 29 करोड़ रुपये थी.</p><p><strong>पीके: </strong>2014 में आमिर की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक पीके की कमाई क़रीब 26 करोड़ रुपये रही.</p><p><strong>धूम-3: </strong>धूम सिरीज़ की ये तीसरी फ़िल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म की पहले दिन की कमाई 36 करोड़ रही. </p><p><strong>तलाश:</strong> 2012 में पहले दिन में इस फ़िल्म की कमाई क़रीब 13 करोड़ रुपये थी. </p><p><strong>थ्री इडियट्स: </strong>2009 में रिलीज़ इस फ़िल्म की पहले दिन की कमाई 13 करोड़ रुपये थी. </p><p><a href="https://twitter.com/taran_adarsh/status/918036291668680704?lang=en">https://twitter.com/taran_adarsh/status/918036291668680704?lang=en</a></p><p>इन सभी फ़िल्मों में आमिर ख़ान की काफी तारीफें की गईं और कमाई भी अच्छी रही. लेकिन इस कॉम्बो का सुख आमिर ख़ान को ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में नसीब नहीं हुआ.</p><p>इसका अंदाज़ा शायद आमिर ख़ान को भी था. </p><p><a href="https://twitter.com/aamir_khan/status/1060232011070156800">https://twitter.com/aamir_khan/status/1060232011070156800</a></p><p>उन्होंने फ़िल्म रिलीज़ से पहले ट्विटर पर लिखा, ”हमारी फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. हमें नहीं मालूम कि ये फ़िल्म कितनी सफल रहेगी. ये फ़िल्म की किस्मत पर निर्भर करेगा. मुझे लगता है कि हमने इस बात पर संतुष्ट हो सकते हैं कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.”</p><p><a href="https://twitter.com/AmbujMi96281752/status/1060789425523904512">https://twitter.com/AmbujMi96281752/status/1060789425523904512</a></p><p>हालांकि ये वही आमिर हैं जिन्होंने कुछ रोज़ पहले कहा था, ”आप मेरा किरदार देखेंगे तो आप जैक स्पैरो को ज़रूर भूल जाएंगे. मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि मैंने इस में काम किया है बल्कि इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि निर्देशक विक्टर ने फिल्म के सभी किरदार बेहद खूबसूरती के साथ लिखे हैं जिसे देखने के बाद आप जैक स्पैरो को भूल जाएंगे.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46099487">मेरा किरदार फिरंगी भी बहुत बदमाश है: आमिर ख़ान</a></li> </ul><p><strong>फ़िल्म पर </strong><strong>आम लोगों की राय</strong></p><p>फ़ेसबुक पर मयंक सक्सेना ने लिखा, ”ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का ट्रेलर देखकर ही मुझे यकीन था कि इसका असली डायरेक्टर कोई और है. नाम इसलिए छिपाया गया क्योंकि उसे जेल हो गई. ये नाम है गुरमीत राम रहीम सिंह उर्फ़ लव चार्जर.”</p><p><a href="https://twitter.com/Arif_treats/status/1060504104110379013">https://twitter.com/Arif_treats/status/1060504104110379013</a></p><p>दीप एक मीम शेयर करते हुए लिखते हैं, ”ठग्स ऑफ हिंदुस्तान देखने के बाद ऑडिएंस की प्रतिक्रियाएं, ”हमको घर जाना है भगवान. आप जो बोलेगा हम करेगा. बस हमको घर पहुंचा दो.”</p><p><a href="https://twitter.com/Deepvalesha1/status/1060401319930806273">https://twitter.com/Deepvalesha1/status/1060401319930806273</a></p><p>ठग्स ऑफ हिंदुस्तान देखने के बाद और पहले….</p><p><a href="https://twitter.com/Vandanamishra44/status/1060465439522705408">https://twitter.com/Vandanamishra44/status/1060465439522705408</a></p><p>और उन दर्शकों का हाल, जो ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ देख रहे थे…</p><p><a href="https://www.facebook.com/k10mishra/videos/2473607312665634/">https://www.facebook.com/k10mishra/videos/2473607312665634/</a></p><p>विकास अग्रवाल तंज कसते हुए फ़ेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखते हैं, ”ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दुनिया भर में सात हजार स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है. बहुत बदनामी होगी विदेश में. अगर लोगों ने देख ली तो भारतीय फिल्म उद्योग सत्तर साल पीछे चला जाएगा. भारतीयों की समझदारी पर सवाल उठेंगे. लोगों की नौकरियां जा सकती हैं. वर्ल्डबैंक तक बात पहुंच सकती है कि यहाँ ये सब करके पैसे में आग लगाई जा रही है. जापान में भी रिलीज़ हुई है. बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट खतरे में पड़ सकता है. चुनावी साल है. प्रधानमंत्री संज्ञान लें. पिछले चुनाव में प्रवासी भारतीयों का बहुत समर्थन मिला था उन्हें. इस फिल्म की वजह से वो लोग अपने दफ्तर, अड़ोस पड़ोस में शर्मिंदा न हो जाएं. शर्मिंदा होकर उदासीन न हो जाएं.”</p><p><a href="https://twitter.com/SalmanKhan_Live/status/1060767955598794753">https://twitter.com/SalmanKhan_Live/status/1060767955598794753</a></p><p>ललित शर्मा लिखते हैं, ”आमिर ख़ान की फ़िल्म अपने मोबाइल की HD स्क्रीन पर देखें. टिकट का पैसा किसी गरीब आदमी को दें. पुण्य मिलेगा.”</p><p><strong>यह भी पढ़ें</strong><strong>:- </strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-38555416">आमिर के ‘दंगल’ ने सबको पछाड़ा</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-40814292">सलमान और शाहरुख ख़ान का फ़ैन हूंः आमिर ख़ान </a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें