Jawan box office collection Day 1: एटली द्वारा निर्देशित जवान ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया. पिछली सबसे अच्छी शुरुआत किंग खान की 'पठान' ने की थी. मूवी ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की थी. जवान की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर कमाल कर दिया. वहीं, कंगना रनौत, ने एक्टर के लिए लंबा सा नोट भी लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि शाहरुख 'सिनेमा के भगवान हैं जिनकी भारत को जरूरत है.' साथ ही उन्होंने जवान की पूरी टीम को बधाई भी दी.
Jawan box office collection Day 1: Directed by Atlee, Jawan created a tsunami at the box office in India. The previous best opening was done by King Khan's 'Pathan'. The movie earned a whopping Rs 55 crore on the opening day. Talking about Jawan, it did wonders on the opening day. At the same time, Kangana Ranaut also wrote a long note for the actor, which is going viral on social media. Kangana said on her Instagram stories that Shahrukh is 'the God of cinema whom India needs.' Along with this, he also congratulated the entire team of the jawan.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए