19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Temple Land Scam: घोटाले का आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, राम मंदिर ट्रस्ट ने दी चेतावनी, इन नेताओं पर हो सकता है केस दर्ज

Ayodhya, Ram Mandir, Land Scam, Defamation Case: राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट कानूनी कार्रवाई का मन बना रहा है. न्यास के सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो जल्द ही कानूनी कार्रवाई की रूपरेखा तय कर ली जाएगी.

Ayodhya, Ram Mandir, Land Scam, Defamation Case: राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट कानूनी कार्रवाई का मन बना रहा है. न्यास के सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो जल्द ही कानूनी कार्रवाई की रूपरेखा तय कर ली जाएगी. इस कड़ी में आप पार्टी नेता संजय सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर मानहानि का केस किया जा सकता है. वहीं और आरोपियो पर भी केस दर्ज हो सकता है.

दो विकल्पों पर विचारः इधर, न्यास फिलहाल यह तय कर रहा है कि मुकदमा सिविल चार्जेज के तहत किया जाए या इसपर क्रिमिनल केस के तहत मामला दर्ज कराया जाए. इधर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार का कहना है कि आप नेता संजय सिंह और कांग्रेंस नेता प्रियंका गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाए.

अधिवक्ता आलोक कुमार ने यह बताया कि पिछली बार भी आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के खिलाफ स्वर्गीय अरुण जेटली और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था. लेकिन कार्रवाई से पहले संजय सिंह ने माफी मांग ली थी. जिसके बाद उन्हें जेटली और गडकरी ने क्षमा कर दिया था.

Also Read: 40 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट कर भारत ने बनाया नया रिकार्ड, कोरोना का ‘काल’ बनेगा वैक्सीनेशन महाअभियान

क्या है पूरा मामलाः गौरतलब है कि, अयोध्या जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. खुद पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण का भूमि पूजान किया था. सीएम योगी और अन्य नेताओं की देखरेख में निर्माण कार्य हो रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत कांग्रेस नेता प्रियंका गांझी ने मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ भूमि घोटाले का आरोप लगा दिया है. इनका आरोप है कि, राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जमीन अधिग्रहण में भ्रष्टाचार किया गया है.

Also Read: PM Modi Mann Ki Baat: पीएम ने वैक्सीनेशन को बताया बेहद जरूरी, कहा- मेरी मां 100 साल की है, उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लिए

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel