21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: मिलावटखोरों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 3394 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त

UP News: दीपावली के मौके पर योगी सरकार की मिलावटखोरी के खिलाफ एक्शन में आ गई है. प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है. दीपावली विशेष अभियान के तहत अब तक बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई. 3394 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त किया गया है.

UP News: दीपावली के मौके पर योगी सरकार की सख्त कार्रवाई के तहत पूरे प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान जारी है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा 8 से 17 अक्टूबर तक चलाए जा रहे ‘दीपावली विशेष अभियान’ के तहत अब तक बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई.

अभियान की अब तक की स्थिति

  • प्रदेशभर में 5,464 निरीक्षण और 2,448 छापे
  • 3,369 नमूने संग्रहीत
  • 3,394 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त (मूल्य ₹4.76 करोड़)
  • 1,463 क्विंटल सामग्री नष्ट (मूल्य ₹2.34 करोड़)

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश को मिलावट मुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार प्रभावी परिणाम दे रहा है. दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने
वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.

प्रमुख कार्रवाई वाले जिले

  • मथुरा: बाजना क्षेत्र की चार डेयरियों में अपमिश्रक पाए जाने पर 4 एफआईआर और 6 लाइसेंस निलंबित
  • अलीगढ़: 19,500 किग्रा मिलावटी खाद्य पदार्थ नष्ट, 4,188 किग्रा जब्त (₹40.92 लाख)
  • बदायूं: 2,100 किग्रा छेना मिठाई और 960 किग्रा पनीर नष्ट
  • गाजीपुर: 1,439 किग्रा मिलावटी देसी घी
  • बुलंदशहर: 1,325 किग्रा मिलावटी पनीर
  • प्रयागराज: 5,295 किग्रा मिलावटी खाद्य तेल
  • सम्भल: 2,500 लीटर दूध
  • सहारनपुर: 1,060 किग्रा मिठाइयां
  • कानपुर नगर: 550 किग्रा मिलावटी खोया

छोटे दुकानों और स्टाफ पर कोई कार्रवाई नहीं

डॉ. जैकब ने बताया कि अभियान बड़े डेयरी और फैक्ट्रियों पर केंद्रित है. छोटे दुकानदारों, स्टाफ या मजदूरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

आम लोगों से अपील

  • खाद्य पदार्थ खरीदते समय बिल अवश्य लें
  • खुले या संदिग्ध रंग-गंध वाले उत्पादों से बचें
  • मिलावट या संदेहास्पद वस्तु की जानकारी हेल्पलाइन 1800-180-5533 या व्हाट्सएप 9793429747 पर दें
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel