16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी सरकार का दीपावली गिफ्ट, 1.86 करोड़ महिलाओं को मिलेगा दो मुफ्त LPG सिलेंडर, उज्ज्वला योजना का शुभारंभ

Free LPG Cylinder: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल देने का फैसला किया है. बुधवार (15 अक्टूबर)से योजना की शुरुआत हो गई है.  इसके माध्यम से प्रदेश सरकार गरीब, वंचित और ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ ईंधन और आर्थिक सहारा देने के लिए निरंतर काम कर रही है.

Free LPG Cylinder: य़ूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल देने का फैसला किया है. बुधवार को लोक भवन सभागार में इस योजना का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से वर्चुअली कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह कदम प्रदेश सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत वह गरीब, वंचित और ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ ईंधन और आर्थिक सहारा देने के लिए निरंतर काम कर रही है.

1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

योजना की शुरुआत मई 2016 में हुई थी, ताकि ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार लकड़ी, कोयला या गोबर के उपले जैसे पारंपरिक ईंधन की जगह एलपीजी सिलेंडर का उपयोग कर सकें. उत्तर प्रदेश इस योजना के क्रियान्वयन में अग्रणी राज्य रहा है. अब तक 1.86 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है.

दो चरणों में वितरण: अक्टूबर 2025 से मार्च 2026

वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना का क्रियान्वयन दो चरणों में होगा

  • पहला चरण: अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक — आधार प्रमाणित 1.23 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा.
  • दूसरा चरण: जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक — शेष लाभार्थियों को कवर किया जाएगा. इस योजना के लिए ₹1,500 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है.

लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी सीधे ट्रांसफर

लाभार्थी अपने 14.2 किग्रा एलपीजी सिलेंडर रिफिल को प्रचलित उपभोक्ता दर पर खरीदेंगे. 3 से 4 दिनों के भीतर सब्सिडी की राशि उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी. यदि किसी लाभार्थी के पास 5 किग्रा का सिलेंडर है, तो वह 14.2 किग्रा सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं. प्रत्येक लाभार्थी को कम से कम एक कनेक्शन के आधार पर योजना का लाभ मिलेगा.

आधार प्रमाणन के लिए विशेष अभियान

जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणित नहीं है, उनके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऑयल कंपनियां एसएमएस और एप के माध्यम से उन्हें प्रमाणन हेतु सूचित कर रही हैं. प्रत्येक वितरक के यहां अतिरिक्त लैपटॉप, बैनर और फ्लेक्सी लगाकर रोस्टर आधारित प्रमाणन प्रणाली लागू की गई है.

सख्त मॉनिटरिंग और शिकायत निवारण योजना के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए

  • राज्य स्तर पर खाद्यायुक्त कार्यालय में समिति नियमित समीक्षा करेगी.
  • जिलास्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठकें होंगी.
  • शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

पूर्ण मात्रा में गैस वितरण की निगरानी

लाभार्थियों को पूर्ण 14.2 किग्रा सिलेंडर प्राप्त हो, इसके लिए बांट माप विभाग और जिला प्रशासन को समय-समय पर जांच के निर्देश दिए गए हैं. यदि किसी सिलेंडर का वजन कम पाया जाता है, तो वितरक स्वयं उसका रिप्लेसमेंट करेंगे.

महिलाओं को महंगाई से राहत और स्वच्छ ऊर्जा का विस्तार

वैश्विक स्तर पर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच यह कदम गरीब परिवारों के लिए महंगाई से राहत देने वाला और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने वाला साबित होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इस दीपावली प्रदेश की माताओं और बहनों को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उनकी रसोई धुएं से मुक्त और स्वास्थ्यवर्धक बनेगी. यह हमारी सरकार की महिलाओं और गरीब परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel