22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: अयोध्या पहुंचे त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, रामलला के किए दर्शन, कहा- पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में विश्व पटल पर उभर रही अयोध्या

UP News: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. यूपी में उनका स्वागत विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया. मुख्यमंत्री साहा ने अयोध्या के तीर्थक्षेत्र के बदलते स्वरूप और तीव्र विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या आज एक नए, भव्य और दिव्य स्वरूप में विश्व पटल पर उभर रही है.

UP News: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा सोमवार को अयोध्या पहुंचे और श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दर्शन किए. उन्होंने देश और प्रदेश की शांति, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर संकट मोचन बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया.

पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में विश्व पटल पर उभर रही अयोध्या- सीएम माणिक साहा

अयोध्या आगमन पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री साहा ने अयोध्या के तीर्थक्षेत्र के बदलते स्वरूप और तीव्र विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या आज एक नए, भव्य और दिव्य स्वरूप में विश्व पटल पर उभर रही है.

भारत की सांस्कृतिक धरोहर का पुनर्जागरण- सीएम माणिक साहा

उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर का पुनर्जागरण भी है. नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री साहा का अयोध्या आगमन हम सभी के लिए गर्व का विषय है. अयोध्या अब विश्व के आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित हो रही है और यह श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel