21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: साढ़े पांच एकड़ में बन रहे कल्कि धाम को देखने पहुंचे डॉ. सुनील वर्मा, पीठाधीश्वर ने किया अभिनंदन

UP News: यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील वर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश द्विवेदी ने नवनिर्मित कल्कि धाम के दर्शन किए. उन्होंने पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से भी मुलाकात की. कल्कि धाम के महंत और पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने डॉ. सुनील वर्मा जी और वेदप्रकाश द्विवेदी का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया.

UP News: यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया (भारतीय युवा परिषद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील वर्मा ने अपने सहयोगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश द्विवेदी के साथ सम्भल में नवनिर्मित श्री कल्कि धाम का दौरा किया. उन्होंने लगभग साढ़े पांच एकड़ में फैले इस विशाल धार्मिक और आध्यात्मिक परियोजना को देखने के बाद, कल्कि धाम के पीठाधीश्वर धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात की.

%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%Bf %E0%A4%A7%E0%A4%Be%E0%A4%Ae 1
कल्कि धाम को देखने पहुंचे डॉ. सुनील वर्मा

कल्कि धाम के निर्माण की प्रशंसा

डॉ. सुनील वर्मा और वेदप्रकाश द्विवेदी ने नवनिर्मित कल्कि धाम के दर्शन किए और इस “पावन पुनीत कार्य के महायज्ञ और संकल्प” के लिए पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने विशेष रूप से साढ़े पांच एकड़ में बन रहे कल्कि धाम की व्यापकता और भव्यता की जमकर तारीफ की.

%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%Bf %E0%A4%A7%E0%A4%Be%E0%A4%Ae
कल्कि धाम को देखने पहुंचे डॉ. सुनील वर्मा

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया स्वागत

इस अवसर पर, कल्कि धाम के पूज्य महंत और पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वयं आगे बढ़कर डॉ. सुनील वर्मा जी और वेदप्रकाश द्विवेदी का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया. आचार्य ने उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा भी की. यह मुलाकात आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों के बीच एक महत्वपूर्ण संवाद के रूप में देखी जा रही है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel