21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: अब ‘निराश्रित या अनाथ’ नहीं कहलाएंगे बच्चे, योगी सरकार के राज में मिलेगा सम्मान, कहलाएंगे ‘राज्याश्रित’

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले वंचित बच्चों के लिए एक ऐतिहासिक और संवेदनशील निर्णय लिया है. अब तक “निराश्रित या अनाथ” कहे जाने वाले विद्यार्थी भविष्य में “राज्याश्रित” कहलाएंगे. यह निर्णय लखनऊ स्थित बीओसीडब्ल्यू कार्यालय में आयोजित अटल आवासीय विद्यालय समिति की बैठक में लिया गया.

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले वंचित बच्चों के लिए एक ऐतिहासिक और संवेदनशील निर्णय लिया है. अब तक “निराश्रित या अनाथ” कहे जाने वाले विद्यार्थी भविष्य में “राज्याश्रित” कहलाएंगे. यह निर्णय लखनऊ स्थित बीओसीडब्ल्यू कार्यालय में आयोजित अटल आवासीय विद्यालय समिति की बैठक में लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग डॉ. एमके शन्मुगा सुन्दरम् ने की. बैठक में श्रमायुक्त मार्कण्डेय शाही, महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय पूजा यादव, नवोदय विद्यालय समिति के बी.के. सिन्हा, तथा शिक्षा, वित्त और कार्मिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

मुख्य निर्णय और लाभ

  • “राज्याश्रित” शब्द का उपयोग: अब कोविड-19 काल में निराश्रित हुए या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थी सम्मानजनक पहचान पाएंगे.
  • केन्द्रीय प्रवेश परीक्षा (CBSE): अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से सभी अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश CBSE के माध्यम से केंद्रीकृत चयन प्रक्रिया के तहत होगा.
  • इनोवेशन लैब: प्रत्येक विद्यालय में स्थापित की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों में नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तकनीकी दक्षता का विकास हो.
  • स्वास्थ्य बीमा: सभी छात्रों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
  • सर्वांगीण विकास: हॉस्टल, पोषण, खेलकूद और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सुधार कर
  • अटल आवासीय विद्यालय को देश के मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा.

प्रमुख सचिव का संदेश

डॉ. शन्मुगा सुंदरम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालयों में सम्मान,
सुरक्षा और आत्मविश्वास सुनिश्चित करते हुए बच्चों का सर्वागीण विकास किया जाए.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel