15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP International Trade Show 2025: पीएम मोदी करेंगे भव्य शुभारंभ, यूपी सरकार की पहल से बनेगा वैश्विक मंच

UP International Trade Show 2025: उत्तर प्रदेश तेजी से औद्योगिक और निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है. ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में 25 सितंबर से शुरू होने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 इस दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे. राज्य सरकार का […]

UP International Trade Show 2025: उत्तर प्रदेश तेजी से औद्योगिक और निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है. ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में 25 सितंबर से शुरू होने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 इस दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे. राज्य सरकार का दावा है कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर स्थापित करने का ऐतिहासिक अवसर बनेगा.

2500 कंपनियों की भागीदारी, रूस बनेगा पार्टनर कंट्री

  • इस बार ट्रेड शो में लगभग 2,500 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हो रही हैं.
  • रूस ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और उसका प्रतिनिधिमंडल पहले ही नोएडा पहुंच चुका है.
  • आयोजन से भारत-रूस के बीच व्यापारिक रिश्तों को नई गति मिलने के साथ ही स्थानीय उद्यमियों को भी फायदा होगा.
  • राज्य सरकार ने विशेष रूप से MSME और स्टार्टअप सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इस शो में बड़ा प्लेटफॉर्म दिया है.

उद्घाटन और कार्यक्रम की झलक

  • प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:30 बजे ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे और उद्योगपतियों से संवाद करेंगे.
  • प्रदर्शनी में हाई-टेक मशीनरी, टेक्सटाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग, आईटी और हैंडीक्राफ्ट से जुड़े स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

सुरक्षा इंतज़ाम

  • इतने बड़े आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है.
  • प्रदर्शनी स्थल और आसपास ड्रोन, पैराग्लाइडर, गुब्बारे और रिमोट संचालित यंत्रों पर 24 घंटे का प्रतिबंध रहेगा.
    सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती और हाई-टेक निगरानी की व्यवस्था की गई है.

यूपी सरकार का दृष्टिकोण

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल के वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स सुधार पर खास ध्यान दिया है.
  • जेवर एयरपोर्ट, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है.
  • सरकार का लक्ष्य है कि यूपी को भारत का औद्योगिक ग्रोथ इंजन और एक्सपोर्ट हब बनाया जाए.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इस आयोजन से स्थानीय MSME को वैश्विक पहचान और बड़े उद्योगों को निवेश के नए अवसर मिलेंगे.

क्यों खास है यह आयोजन?

  • पहली बार इतने बड़े पैमाने पर 2,500 कंपनियों की भागीदारी.
  • रूस की ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में मौजूदगी.
  • MSME, स्टार्टअप और स्थानीय उद्यमियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच.
  • यूपी सरकार की पहल और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य को निवेश का नया हब बनाने की दिशा में ठोस कदम.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 सिर्फ़ प्रदर्शनी नहीं, बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की साझा कोशिशों से उत्तर प्रदेश को औद्योगिक महाशक्ति बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel