20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली हिंसा मामले में दो और गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में डॉक्टर और उसका बेटा, अब तक 81 गिरफ्तारी

Bareilly Violence: बरेली हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. हिंसा मामले में अब तक 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने बुधवार को मौलाना तौकीर रजा के दो और करीब को गिरफ्तार कर लिया है. हिंसा मामले में पुलिस ने 180 नामजद और 2,500 अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 प्राथमिकी दर्ज की हैं.

Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है. पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के एक और करीबी माने जाने वाले डॉ. नफीस को हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तारी को लेकर बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि “डॉक्टर नफीस और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उनसे पता चला है कि इस साजिश में ये भी शामिल थे और उन्होंने जानबूझकर अपील को फर्जी बताकर भ्रम पैदा किया ताकि भीड़ इकट्ठा हो सके. ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद और बरेली हिंसा को लेकर अब तक कुल 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मुठभेड़ के बाद दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार

इससे पहले बरेली हिंसा में कथित रूप से शामिल दो लोगों को बुधवार को सीबीगंज इलाके में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए और फिलहाल पुलिस हिरासत में उनका इलाज चल रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने बताया कि दोनों आरोपी- इदरीस और इकबाल मूल रूप से शाहजहांपुर जिले के निवासी हैं. दोनों कोतवाली इलाके में हुई हिंसा में सक्रिय रूप से शामिल थे. उन्होंने कहा ‘पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान दोनों को गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वे अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.’

दोनों आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इदरीस के खिलाफ चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और हथियार कानून समेत 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इकबाल पर इसी तरह के आरोपों में लगभग 17 मामले दर्ज हैं. SSP आर्य ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक सरकारी बंदूक बरामद की गई है, जो हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों से छीनी गई थी. इसके अलावा घटनास्थल से .315 बोर की दो अवैध देसी पिस्तौलें, कारतूस और कारतूस भी बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के सहयोगी नदीम खान के संपर्क में थे. नदीम पहले से ही जेल में है.

निर्दोष को नहीं किया जाएगा परेशान- SSP

एसएसपी अनुराग आर्य पुलिसिया कार्रवाई के दौरान कहा है कि ‘किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान या अनुचित दबाव में नहीं डाला जाएगा. अगर किसी को कोई चिंता या शिकायत है, तो वह तुरंत पुलिस या स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करे. साथ ही, किसी भी दोषी व्यक्ति को, चाहे वह किसी भी पद का हो, बख्शा नहीं जाएगा.’ मंगलवार को, पुलिस ने एक अलग मुठभेड़ के बाद हिंसा के सिलसिले में एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. बरेली हिंसा मामले में अब तक 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें मौलाना तौकीर रजा खान भी शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला?

बीते शुक्रवार (26 सितंबर) को जूमे की नमाज़ के बाद कोतवाली इलाके में एक मस्जिद के बाहर 2,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसके बाद पथराव हुआ और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. यह उग्र प्रदर्शन ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर किया गया. इसकी शुरुआत मौलाना तौकीर रजा खान की ओर से बुलाए गए प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रद्द करने के बाद हुई. हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 180 नामजद और 2,500 अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 प्राथमिकी दर्ज की हैं और खान, उनके सहयोगियों और दर्जनों अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. (इनपुट- भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel